आगरा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान
जो लोग करोड़ों की गिनती गिन रहे हैं- अखिलेश
वह उन बातों को नहीं बता पा रहे हैं कि जान कितनी गई हैं, लापता कितने लोग हैं- अखिलेश
अगर अपने मनोरंजन के लिए फिल्मों को टैक्स फ्री कर सकते हैं तो कुंभ यात्रा पर टोल माफ करना कोई बड़ी बात नहीं है- अखिलेश
इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा। हार से सीखना ही आने वाले समय के लिए रास्ता बनाता है- अखिलेश
यह चुनाव नहीं था यह लूटा था इन्होंने चुनाव और PDA के लोग यह देख रहे हैं उनके साथ क्या भेदभाव हो रहा है- अखिलेश
जिन्होंने 6 वोट डाले, दो वोट डाले, लोकतंत्र में उनको भी सम्मान मिलना चाहिए- अखिलेश यादव।