लोकसभा चुनाव के दौरान से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार और बीजेपी के लिखाफ कई आरोप लगा रहे हैं,. लेकिन अब पीएम मोदी ने ऐसा प्रहार किया है जिसके बाद राहुल गाँधी के मंसूबों पर पानी फिर गया है..दर्शकों अग्निवीर योजना, एक ऐसी योजना जिसने देश की तीनों ही सेना के नक्शे को ही बदल दिया l। अग्निवीर योजना से देश की सेनाओ की औसत उम्र में तो कम आई ही साथ ही साथ देश की सेना में नए जोश का भी सृजन हुआ। जो बच्चा आज अग्निवीर में जाएगा उसका वर्तमान तो सुनहरा होगा ही भविष्य भी स्वर्णिम होगा क्योंकि जब वो सेना से बाहर भी आया तो कई राज्यों की सेवाओ में उसे आरक्षण तो मिलेगा ही साथ ही साथ उसे आर्मी छोड़ बाकी सेनाओं में भी आरक्षण मिलेगा। भारत आज विकसित भारत की बात कर रहा हैं तो उसकी योजनाएं भी विकसित देशों जैसी होनी चाहिए। देश के रक्षा मंत्री खुद संसद में बोल चुके हैं की विश्व के कई विकसित देशों में ऐसी योजनाएं सफलता पूर्वक काम कर रही हैं। पहले राहुल को संसद में डांट पड़ी थी भ्रम फैलाने के कारण ओर अब तो पीएम मोदी ने जो कहा है उससे तो राहुल गाँधी के मंसूबों पर पानी फिर गया है.
दरअसल लोकसभा चुनाव से लेकर सरकार बनने के बीच विपक्ष लगातार अग्निवीर के मुद्दे पर सरकार को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश में जुटा है। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद के पहले सत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मुद्दे पर आक्रामक नजर आए। इस मुद्दे पर विपक्ष के लगातार विरोध के बीच पीएम मोदी ने इस संबंध में सरकार का रुख साफ कर दिया। पीएम में करगिल विजय दिवस के मौके पर अग्निवीर को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी के रुख से यह साफ हो गया कि राहुल गांधी की मंशा तो पूरी नहीं होने जा रही है। पीएम मोदी ने अग्निपथ योजना को सेना की तरफ से किए गए आवश्यक सुधारों का एक उदाहरण बताया। पीएम ने विपक्ष पर सशस्त्र बलों में औसत आयु वर्ग को युवा रखने के उद्देश्य से शुरु की गई इस भर्ती प्रक्रिया पर राजनीति करने का आरोप लगाया
पीएम मोदी ने करगिल युद्ध में जीत की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित करगिल विजय दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। पीएम मोदी ने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि पेंशन के पैसे बचाने के लिए अग्निपथ योजना शुरू की गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि वे अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य हमारे सैनिकों को युवा और युद्ध के लिए तैयार करना है। वे कह रहे हैं कि अग्निवीर योजना नरेंद्र मोदी द्वारा पेंशन बचाने के लिए शुरू की गई है। पीएम ने कहा कि ऐसे लोगों की सोच से भ्रम होता है। उन्होंने कहा कि जरा कोई मुझे बताए आज मोदी के शासनकाल में जो भर्ती होगा क्या आज ही उनको पेंशन देना है
क्या उनको पेंशन देना तो 30 साल बाद आएगी, मोदी उस समय 105 साल का होगा उसके लिए मोदी आज गाली खाएगा। क्या तर्क दे रहे हैं। सेना की तरफ से किए गए जरूरी रिफॉर्म्स का एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है। अग्निपथ स्कीम से देश की ताकत बढ़ने के साथ ही हमें सामर्थ्यवान युवा भी मिलेंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा की कुछ लोगों सेना के इस रिफॉर्म्स में भी, अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में राजनीति कर रहे हैं। अब पीएम मोदी के इस बयान से एक चीज तो साफ है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता राहुल गांधी की अग्निपथ को खत्म किए जाने की मांग तो पूरी नहीं होगी। हालांकि, कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में सरकार में आने पर अग्निपथ योजना को खत्म करने का वादा किया था।
सरकार के गठन के बाद भी राहुल गांधी लगातार यह बात कह रहे हैं कि सत्ता में आने पर कांग्रेस सेना में भर्ती की इस स्कीम को खत्म कर देगी। कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर सरासर झूठ बोल रहे हैं। इस योजना को लेकर युवाओं में रोष है और कांग्रेस इस मांग पर कायम है कि इसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। दर्शको असल में कांग्रेस और उसके नेता चाहते ही नहीं की भारत विकसित बने क्योंकि आप खुद ही सोचिए अगर वो चाहते की भारत का विकास हो तो फिर क्यों इंदिरा गांधी भी गरीबी हटाओ का नारा देती थी और आज कांग्रेस भी वही नारा दे रही हैं।