अरविंद केजरीवाल को जेल में कूलर नहीं दिया गया। आप के नेताओं ने की मांग ,अधिकारियों ने कहा…
twiter

अरविंद केजरीवाल को जेल में कूलर नहीं दिया गया। आप के नेताओं ने की मांग ,अधिकारियों ने कहा…

Spread the love

जब से आम आदमी पार्टी के नेता जेल गए हैं तब से उन्हें जेल की चिंता ज्यादा हो रही है..अरविन्द केजरीवाल को जेल में कूलर मिले इसके लिए भी आप के नेताओं ने मांग की थी,..ऐसा लग रहा है कि आप के नेता अब जेल में भी अरविन्द केजरीवाल के लिए शीशमहल बनवाना चाहते हैं..केंद्रीय बजट आने के बाद लगता हैं की संजय सिंह को चिंता हो गयी हैं जेल की,.. संजय सिंह को लग रहा हैं की आप के और भी बड़े नेता जेल में जाने वाले हैं. तभी उन्हे इस बात कि चिंता हैं की जेल का बजट तो बढ़ा दिजिए. जिसके बाद से राज्यसभा में हंसी ठहाके का माहौल बन गया था. शायद सब इसलिए हंस रहे थे की बताओं इनके संयोजक अरविंद केजरीवाल क्या जेल में गए इनको इस बात की शायद चिंता हो गयी हैं की भाई आप संयोजक तो बाहर आ नही पा रहे हैं. तो चलो जेल का बजट ही बढ़ाने की मांग कर देते हैं..ऐसा लग रहा है कि आप के नेता अब जेल को अपना घर समझने लगे हैं इसलिए वो जेल में सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं..की वो जेल गए हैं उन्हें तकलीफ न हो..तो क्या संजय सिंह को डर है कि वो फिर से जेल जा सकते हैं..
.दरअसल संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बजट पर चर्चा जारी रही. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है. संजय सिंह ने कहा की ”अब मोदी सरकार में एक ही योजना बाकी है. वो योजना है इस देश के नौजवानों को कटोरा बांटा जाएगा, भीख मांगो योजना. आपने कहा पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, इसका लाभ किसे मिल रहा है. वो है आपके चंद उद्योगपति. रेहड़ी पटरी वालों के लिए कुछ नहीं है. उन्होंने कहा की ”आपने रेहड़ी पटरी वालों से कहा कि नेम प्लेट लगाओ…बताओ कि हिंदू हो या मुसलमान, दलित हो या पिछड़े, आदिवासी…लगवाना ही है नेमप्लेट तो लगवाइए नेमप्लेट नीरव मोदी के गले में. विजय माल्या के गले में. संजय सिंह ने कहा कि ”मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि ये धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां इस तरह का काम नहीं होना चाहिए.
अभी चुनाव हारे हैं यूपी में…अगर कोई जाटव ढाबा लिखेगा, वाल्मिकी ढाबा लिखेगा तो आपलोग वहां खाने नहीं जाएंगे. मैं जानता हूं आपकी मानसिकता. आपने राम मंदिर के शिलान्यास में रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया. आप दलित, आदिवासी, पिछड़ों से, अल्पसंख्यकों से नफरत करने का काम करते हैं. संजय सिंह ने कहा की ‘बजट में जेल को भी कम बजट दिया है. जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए. 300 करोड़ रुपये है…
आज हमको जेल में भेजा है. कल तुमको जेल जाना है. तुम सबको जेल में आना है. जेल का बजट बढ़ा दो. अगला नंबर तुम्हारा है.उनके इस बयान पर सभापति जगदीप धनखड़ ने हंसते हुए कहा कि मैं सदन के नेता से कहूंगा कि जेल का बजट बढ़ाने के लिए बहुत मार्मिक अपील है. इसपर जेपी नड्डा मुस्कुराए. इसके बाद धनखड़ ने कहा कि इसपर गौर फरमाइए..तो देखा आपने कैसे संजय सिंह को जेल की चिंता हो रही है..जिस तरह से आप के नेता जेल जा रहे हैं उस से आप नेताओं के लिए चिंता करना लाजमी है..अरविन्द केजरीवाल भी जेल से बाहर नहीं आ पा रहे हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *