उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. एक तरफ जहां उर्फी को काफी ट्रोल होना पड़ता है, तो वहीँ दूसरी तरफ उर्फी के फैन उर्फी की जमकर तारीफ भी करते हैं. बिग बॉस ओटीटी के बाद से तो, उनकी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोविंग और भी ज्यादा बढ़ गयी है . अपने अतरंगी आउटफिट और ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं.
क्यों हुई उर्फी जावेद बेहोश
हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में आने के बाद अपने शुरुआती दिनों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, कि शुरूआती दिनी में कई घंटो तक लगातार काम करने पर उनकी हेल्थ पर कितना बुरा असर पड़ता था, लगातर काम करने पर उनकी हालत पस्त हो जाती थी. उर्फी ने बताया कि, वह जब टीवी सीरियल मेरी दुर्गा का हिस्सा थीं. बता दें कि उर्फी ने टीवी शो मेरी दुर्गा में आरती सिंघानिया का रोल प्ले किया था. इसमें सृष्टि जैन, पारस कलनावत और विक्की आहूजा सहित कई कलाकारों ने मिलकर साथ काम किया था. जिसमें लगातार कई घंटे तक काम किया जाता था. उन्होंने मेरी दुर्गा के सेट का खुलासा करते हुए कहा कि वह एक दिन सेट पर बेहोश हो गईं थी क्योंकि वह 50 घंटे तक लगातार शूटिंग कर रही थीं. उर्फी ने बताया की वह लगातार 50 घंटे तक काम करने के बाद और ज्यादा काम बर्दाश्त नहीं कर सकीं। इतना ही नहीं उर्फी जावेद ने डेली सोप के सेट का खुलासा करते हुए बताया की, जब वह डेली सोप की शूटिंग कर रही थीं तो वह सिर्फ दो घंटे ही सो पाती थी. उन्होंने बताया कि जब सीरियल के लिए दूसरे एक्टर्स शूटिंग कर रहे होते थे तो उन्हें केवल 2 घंटे की नींद मिलती थी.
उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री का किया खुलासा
इससे पहले भी उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे करती आई हैं. उर्फी ने टीवी इंडस्ट्री का खुलासा करते हुए बताया था कि यदि आप सीरियल में लीड रोल नहीं कर रहे हैं, तो साइड किरदार निभाने कोई फायदा नहीं है. मैं शो में साइड किरदार के रोल में रहकर महसूस किया है की अगर कोई साइड रोल करता है तो सेट पर उसके साथ बिल्कुल भी अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. कुछ-कुछ सेट पर बहुत बुरी बातें करते हैं. साइड रोल करने पर सेट पर कुत्तों के तरह ट्रीट किया जाता है. बहुत गंदा ट्रीटमेंट होता है. कुछ प्रोडक्शन हाउस बहुत बेकार है यार.
- उर्फी जावेद ने साल 2024 में LSD 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार एमटीवी स्प्लिट्सविला 15 में गेस्ट के रूप में देखा गया था. वहीं हाल ही में उर्फी जावेद की सीरीज फॉलो कर लो यार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ये सीरीज उर्फी जावेद की लाइफ पर आधारित है.