मुनव्वर फारुखी अपनी स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता आये दिन सुर्खियाँ बटोरते हुए नज़र आते है. मुनव्वर फारुखी जो अपनी बेबाक़ी की वजह से भी जाने जाते है एक बार फिर विवादों के घेरे में फंस चुके है. हाल ही में मुन्नवर फारुखी ने स्टैंड-अप कॉमेडियन में फैंस के साथ मज़ाक करते हुए कोंकणी समुदाय के लोगो के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर दिया थे. उस शो का वीडिया तेज़ी से वायरल हुआ जिसके बाद मुनव्वर फारुखी और कोंकड़ी समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मुनव्वर फरुखी पर महाराष्ट्र के कोकणी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगा है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे ने मनवार फारुखी से नाराज़ होकर उन्हें पाकिस्तान भगाने की धमकी भी दे दी है।
मुनव्वर को भेजा जाएगा पाकिस्तान
पार्षद समाधान सरवणकर ने मुनव्वर फारुकी के स्टैंड-अप कॉमेडी शो का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कोंकणी भाषा में लिखा है कि अगर मुनव्वर अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो वो उन्हें पीटने वाले शख्स को 1 लाख रुपए का इनाम देंगे इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता नितेश राणे ने एक वीडियो जारी कर मुनव्वर फारुखी पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कोंकणी भाषा में कहा है, तुम जैसे हरे सांप को पाकिस्तान भेजने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ये कोंकण के लोगों को अपशब्द कह रहा है। अगर ये माफी नहीं मांगता तो रौंद दिया जाएगा मुनव्वर अगर कोंकणी समुदाय से अपनों अपशब्दों के लिए मांफी नहीं मांगता तो इसे पाकिस्तान भेजने में वक्त नहीं लगेगा।
मुनव्वर ने अपने शब्दों की वजह से मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद मुनव्वर फारुकी ने X प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, दोस्तों मैं आप लोगो कके सामने कुछ क्लियर करने आया हूं। कुछ समय पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन में एक शो हुआ था, जिसमें लोगो से बात करते हुए मेरे द्वारा कोंकणी समुदाय के बारे में बात कही गई थी । मुझे पता था कि महाराष्ट्र में बहुत कोंकणी लोग रहते हैं क्योंकि मेरे दोस्त भी वहीं रहते हैं। लेकिन वहां थोड़ा आउट ऑफ कॉन्टैक्स गया है। दोस्तों मेरा किसी भी समुदाय का दिल दुखाना नहीं था । मैंने देखा है कि कुछ लोगों को ठेस मेरी वजह से पहुंची है। मैं एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर नहीं चाहता कि कोई किसी भी वजह से नाराज हो। मैं तहे दिल से माफी मांगना चाहता हूं। सॉरी, दोस्तों मेरी बातो से जिसे भी ठेस पहुंची। शो में कई लोग थे, जिन्होंने व उस शो बहुत एंजॉय किया था। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।