कन्नौज में सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब इस केस में सपा नेता नवाब सिंह का DNA सैंपल नाबालिग लड़की से मैच हो गया है. एसपी अमित कुमार आनंद ने डीएनए रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि करते हुए कहा की घटनास्थल से साक्ष्य कलेक्ट किये गए थे। इसकी फोरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. इसमें रपे की पुष्टि हो गई है. घटना के समय पीड़ित पक्ष व आरोपी अपने विद्यालय चंदन सिंह महाविद्यालय में था। सपा नेता ने लड़की से अपने ही कॉलेज में दरिंदगी की थी. नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में 12 अगस्त को पुलिस ने सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया था। 16 अगस्त को नवाब को 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. 17 अगस्त को DNA सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट 15 दिन बाद आई है. नवाब सिंह को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी बताया जा रहा है.
बुआ टॉयलेट गई तभी नाबालिग के साथ बलात्कार
15 साल की किशोरी अपनी बुआ के साथ आरोपी के कॉलेज में नौकरी मांगने आई थी। बुआ टॉयलेट गई हुई थी, उसी दौरान आरोपी नवाब सिंह ने नाबालिग को जबरदस्ती कपड़े उतरवाए और नाबालिग के साथ बलात्कार किया. बुआ की तहरीर पर पुलिस ने छेड़छाड़ व पॉक्सो की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। इसी बीच किशोरी ने यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने सपा नेता को महाविद्यालय के कमरे से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक जिस समय वह कमरे में दाखिल हुई उस समय पूर्व सपा नेता इनरवियर में बेड पर लेटा था.
आरोपी नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी
पुलिस ने पूछताछ की और बुआ-भतीजी व आरोपी को कोतवाली ले आई। पीड़िता ने कोर्ट में दुष्कर्म का बयान दिया था। इसके बाद डीएनए टेस्ट कराया गया था। डीएनए रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि किशोरी के साथ नवाब सिंह यादव ने दुष्कर्म किया था। आरोपी नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी और उनकी पत्नी डिंपल का संसद प्रतिनिधि रहा है। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि अब जल्द ही चार्जशीट बनाकर कोर्ट में पेश की जाएगी।