कौन कौन से स्टार खिलाडी खेलेंगे दलीप ट्रॉफी में

कौन कौन से स्टार खिलाडी खेलेंगे दलीप ट्रॉफी में

Spread the love

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा की भागीदारी रहेगी दलीप ट्रॉफी में ?

दलीप ट्रोपी 2024- रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर आ सकता है बांग्लादेश ले खिलाफ खेलते हुए। कोहली और शर्मा के साथ सीनियर गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह और स्पिनर आर अश्विन के पहले मैच में खेलने के उम्मीद। बीसीसीसी ने इस बीच किया नया फैसला अब वो ओपनिंग मैच को अनंतपुर से बेंगलुरु में शिफ्ट करेगी। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में होने थे दुलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले। पहले राउंड मैच 5 सितम्बर से होने थे। अब इन मैचों को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बार दुलीप ट्रॉफी के लिया टीम के चयन अजीत अगरकर के अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी करेगी। भारतीय टीम के जिस खिलाड़ियों पाए ख़ास ध्यान दिया जाएगा उनमें केवल राहुल शर्मा शामिल है , जिन्होंने ने इस साल इंग्लॅण्ड के खिलाप पांच टेस्ट मैचों में से चार मैचों को चोट के कारन मिस किया था

PEXELS

कौन कौन से स्टार खिलाडी खेलेगे दलीप ट्रॉफी में
दलीप ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के लगभग सभी सीनियर खिलाडी नाजाज़ आ सकते है। विराट कोहली और रहित एक एक मैच मैच मैच खेल सकता है। चयन करता चाहते हैं के सभी प्रमुख खिलाड़ी इनमें खेलें सुभमण गिल, कील राहुल ,अक्षर पटेल ,रवींद्र जायसवाल ,सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को भी दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया हैऔर वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। 19 सितम्बर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी उसमे पहले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के दलीप ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद है

घरेलू क्रिकेट में नज़र आएंगे खिलाड़ी
कुछ महीने पहले भारतीय खिलाड़ियों को बचबचि जय शाह ने दी थी वार्निंग उनहोंने ने कहा था के रोहित,खाली और बुमराह जैसे टॉप भारतीय क्रिकेटरों को छोड़ कर भारतीय टीम के अभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट के लिए खुद को उपलब्ध कराना होगा

भारत को 10 टेस्ट मैच खेलने है
अगले चार महीने में भारत को ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचो कड़ी सीरीज सहित 10 टेस्ट मैच खेलने है। दलीप ट्रॉफी का सीजन इस बार 5 से 24 सितम्बर के बीच खेला जाना है चयनकर्ता चाहते हैं लाल गेंद के महत्वपूर्ण सीजन से पहले उसके खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलकर गेंद के साथ अपना तालमेल बिठा लें भारत और बांगादेश के बीच दो टेस्ट के सीरीज के पहले टेस्ट चेन्नई में 19 सितम्बर से खेला जाएगा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *