कोतवाली कर्वी के विद्यानगर में किराये के माकन में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने मनपंसद खाना न बनाने पर युवती की फावड़े के बेट से देर रात निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। हत्या का कारण मनपसंद खाना न बनाना बताया जा रहा है।
थाना राजापुर के पटना सगवारा निवासी 24 वर्षीय विजय कुमार रैदास पुत्र शंकर रैदास का 30 वर्षीय सपना देवी पुत्री प्रेम रैकवार लिव-इन रिलेशनशिप था। जानकारी के अनुसार सपना के 2 बच्चे है जो की ननिहाल में रहते है. सपना अपने पति को छोड़ चुकी थी। विजय भी अपनी पहली पत्नी को छोड़ चूका था. विजय व सपना पति पत्नी के रूप में विद्यानगर के रामभुवन के मकान में किराए पर रहते थे।
दोनों कर रहे थे पार्टी
गुरुवार की रात दोनों ने मुर्गा और दारू की पार्टी की थी, लेकिन विजय को खाना पसंद नहीं आया इसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि विजय ने पत्नी के ऊपर फावड़ा के बेट से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
खाने को लेकर हुआ था विवाद
सूचना पर महिला के पिता पहुंचे जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को मौके से पकड़ लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। दोनों के बीच कहासुनी हुई विजय को सपना के हाथ का बना खाना पसंद नहीं आया था जिसके कारण विवाद इतना बढ़ चुका था की विजय ने सपना को मौत के घाट उतर दिया।