सुल्तानपुर
मीर शहीद बाबा के आस्ताने पर बंधुआ कलां में 19 मोहर्रम(26जुलाई)शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से करबला के शहीदों की याद में एक कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी।
कॉन्फ्रेंस में मौलाना सय्यद ओवैस बेलग्रामी के द्वारा तक़रीर, मुमताज़ टांडवी,नूर अली कानपुरी,अब्दुल क़ादिर प्रतापगढ़ी के द्वारा करबला के शहीदों की शान में क़सीदे पेश किए जायेंगे।
आयोजक कमेटी द्वारा इमाम हुसैन और करबला के शहीदों को चाहने वालों से कॉन्फ्रेंस में समय से उपस्थित होने का आग्रह किया है।