कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत चली थी राहुल गांधी की ओर से बैटिंग करने लेकिन राहुल गाँधी ही एक्सपोज़ हो गए हैं..दोस्तो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जो भाषण देते हैं वो नेता विपक्ष से ज्यादा उसे सुन कर ऐसा लगता हैं की उस भाषण के माध्यम से देश के भीतर भ्रम और सिर्फ कलह क्रदन मचाना चाहते हैं. राहुल गांधी का भाषण अगर आप सुनेंगे तो आपको लगेगा की उनका भाषण तथ्यों औऱ तर्को से कोसो दूर खड़ा हैं. राहुल गांधी के भाषण सुन कर लगता हैं की वह नेता विपक्ष के रुप में सरकार को जनता के प्रति जवाबदेग नही बल्कि अपने बिना तथ्यों वाले भाषण और सस्ती कथाओं से विपक्ष के नेताओं की सस्ती उत्साहवर्धन बटोरना चाहते हैं. लेकिन कांग्रेस के कुछ लोग राहुल गांधी की स्वामीभक्ति में कुछ इस कदर लीन हैं की जनता उन्हे राहुल को ट्रिगल डाऊन करने के लिए आड़ो हाथों ले लेती हैं कैसे बताते हैं आपको और उसमें सबसे बड़ा नेता हैं सुप्रिया श्रीनेत का, इस बार भी सुप्रिया ने राहुल गांधी को खुश करने के लिए सरकार के खिलाफ एक ट्वीट लिखा जिसके बाद लोगो ने सुप्रिया को आड़े हाथों ले लिया,..और उल्टा लोग ने राहुल गाँधी को एक्सपोज़ कर दिया,.. पहले बताते हैं सुप्रिया का वो ट्वीट जिस पर सोशल मीडिया कैसे घिर गए हैं राहुल गाँधी.
दरअसल अनुराग ठाकुर के बयान से झल्लाए सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा है कि वो कौन भोले लोग हैं जो विस्मित हैं कि नरेंद्र मोदी अनुराग ठाकुर के घटिया वक्तव्य की सराहना कैसे कर सकते हैं? क्या आपने ख़ुद नरेंद्र मोदी को नफ़रती, टुच्ची भाषा बोलते नहीं देखा? ट्रेनिंग वहीं से होती है – यह सब तो छोटे छोटे प्यादे हैं, जिनकी चाभी भर कर उछल कूद कराया जाता है – इनके आका को तो ‘मुजरा’ जैसे शब्दों से परहेज़ नहीं है. तो वो और क्या प्रमोट करेंगे? असलियत यह है कि नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी ने चारों तरफ़ से ऐसा घेरा है कि उनकी असलियत सारे देश के सामने है – और वह बिलबिला कर अभी देखिए आगे क्या क्या करते हैं..सुप्रिया के इस पोस्ट के बाद लोग राहुल गाँधी का वीडियो शेयर कर उन्हें घेर रहे हैं..
अरुण वाजपेयी नाम के एक वैरीफाईड यूर्जर ट्वीट कर लिखा है की दिक्कत क्या है जाति बताने में?? सच्चाई बोल दें कि मैं फिरोज खान का पोता हूँ। वहीं रोहित नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा है की अगर किसी की जाति पूछना नफरत फैलाना है तो राहुल गांधी को इस काम में महारत हासिल है।। आपके लॉजिक के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा नफरती आदमी तो आपका मालिक राहुल गांधी है जो प्लेन से लेकर गलियों में लोगो की जाति पूछता फिरता है।।वहीं पंकज यादव ने लिखा है की मैडम अच्छे वक्तव्य को सराहा ही जाएगा। ठाकुर साहब ने तुम्हारी बखिया उधेड़ कर रख दी है। दूसरों की जाति पूछने वालों को अपनी जाति बताने में शर्म आने लग गई? वैसे कौन जात हो RahulGandhi?,, ”
वहीं सुनीता नाम के यूजर ने राहुल गाँधी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमे राहुल गाँधी पीएम मोदी को लेकर कह रहे हैं की हिंदुस्तान के युवा उन्हें डंडे से मारेंगे,..राहुल के इस वीडियो को शेयर कर सुनीता ने लिखा है कि ई भाषा मे तो इस ने फूल बरसाए हैं.. वहीं संतोष सिंह नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा है की गालीबाज आंटी तेरा आका दूसरे से उसकी जात पूछ सकता है लेकिन कोई तेरे आका से उसकी जात पूछ लिया तो कोहराम कैसी???..वहीं एक यूजर ने सुप्रिया श्रीनेत का वीडियो शेयर कर लिखा है कि ज्ञान:~ “दोहरा चरित्र” रखने वाले लोग अक्सर अलग-अलग परिस्थितियों मे अलग-अलग व्यवहार करते हैं। वे एक समूह (गुलामों का जो एक साथ हुआ करते हैं) या स्थिति में(जैसा की जिसकी जाति नहीं पता) एक तरह से आचरण कर सकतें है और दूसरी स्थिति मे पूरी तरह से विपरीत। दरअसल यूजर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे सुप्रिया श्रीनेत खुद कह रही हैं की राहुल गाँधी ने एक रिपोर्टर ये पूछ लिया की तुम्हारी जात क्या है और तुम्हारी मालिक की जात क्या है?..ये सवाल बिलकुल निशाने पर लगा और मिडिया के जो बड़े बड़े मठाधीश है वो विचलित नजर आ रहे हैं..टूट पड़े हैं राहुल गाँधी पर. लेकिन वहीं अब अनुराग ठकुर ने जाती पूछी तो कांग्रेस के नेता क्यों टूट पड़े हैं अनुराग ठाकुर और बीजेपी पर?..सु[सुप्रिया श्रीनेत के मुताबिक क्या अनुराग ठाकुर का निशाना भी सटीक लगा है जिस से कांग्रेस में खलबली मच गई है
Posted inPOLITICAL