“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में काम कर चुके सोढ़ी यानि गुरुचरण सिंह तकरीबन 25 दिनों बाद घर वापस लौट आए है. लेकिन गुरुचरण सिंह की परेशानियाँ पीछा नहीं छोड़ रही है. खबर थी एक्टर आर्थिक तंगी से झूझ रहे है और शायद इसलिए उन्होंने अपना घर छोड़ दिया है लेकिन अब सोढ़ी ने खुल कर बात करी है और कहा है वह आर्थिक तंगी से झूझ रहे है यह बात सच है एक्टर पर 1.2 करोड़ का क़र्ज़ है और इसी क़र्ज़ को उतारने के लिए वह 1 महीने से काम की तलाश में मुंबई में दर बदर भटक रहे है.
गुरुचरण सिंह ने सुनाया अपन दर्द
सिद्धार्थ कनन्न की बातचीत में गुरुचरण ने अपना सारा दर्द दिल खोल कर सुनाया और कहा की वह 1 महीने से काम की तलाश में मुंबई में भटक रहे है. गुरुचरण सिंह ने कहा मुझे लगता है लोग मुझे पसंद करते हैं लोग मुझे स्क्रीन पर देखना कहते है. मैं अपने खर्चो को मैनेज चाहता हु अपने माँ बाप की देखभाल करने और अपना क़र्ज़ चुकता करने के लिए पैसे कामना चाहता हूँ. मुझे इस वक़्त पैसो की जरूरत है मैं अपने ईएमआई और क्रेडिट कार्ड का बिल भरना चाहता हूँ. उन्होंने आगे कहा मैं अच्छे काम की तलाश में हूँ. वैसे मेरी जिंदगी में कुछ अच्छे लोग भी है जो मुझे उधार दे देते है. लेकिन मैं कुछ काम करना चाहता हूँ मैं अपने बूढ़े माँ बाप की देखभाल करना चाहता हूँ. उन्होंने ये भी बताया की उन्होंने 1 महीने से ज्यादा समय से सॉलिड खाना छोड़ दिया है. वे सिर्फ लिक्विड फ़ूड ही ले रहे हैं चाय, कॉफी, नारियल पानी, दूध जैसी लिक्विड चीजों का सेवन कर रहे है. उन्होंने यह भी बताया की उन्हें पिछले 4 सालो से असफलता ही मिली है. बिज़नेस भी किया था लेकिन सफलता नहीं मिली उन्होंने बताया अब वह थक चुके है अब उन्हें काम की तलाश है.
गुरुचरण सिंह का क़र्ज़
गुरुचरण सिंह ने अपने ऊपर क़र्ज़ के बारे में बात करते हुए बताया मेरे ऊपर बहुत क़र्ज़ है. मुझे बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी को 60 लाख का क़र्ज़ चुकाना है. इसके अलावा मुझे मेरे परिचितों ने मुझ पे भरोसा करके जो क़र्ज़ दिया था उन्हें भी चुकाना है कुल मिलाकर मेरा क़र्ज़ 1.2 करोड़ क़र्ज़ है. फिर आगे उन्होंने बताया की मैं इसलिए नहीं गायब हुआ था की मैं क़र्ज़ उतरने में असमर्थ हूँ बल्कि मेरी नियत साफ है मेरा जैसे ही काम मिलता है मैं बैंक क्रेडिट कार्ड कंपनी और अपने परिचिंतो का क़र्ज़ उतार दूंगा और अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूँ.