दिनदहाड़े दुकान से मोबाइल और सिलिंडर चोरी
पंतनगर। शांतिपुरी के शांतिनगर स्थित एक दुकान से दिन दहाड़े बाइक सवार दो चोरों ने सिलिंडर और व मोबाइल चोरी कर लिया। माॅल कर्मियों के काफी दूर तक पीछा करने पर भी चोर हाथ नहीं लग पाए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
शुक्रवार सुबह 10 बजे शांतिनगर स्थित एम के मेगामार्ट में दो लोग सफेद रंग की टीवीएस अपाची बाइक से आए। वह मौका पाते ही मोमोज की दुकान से सिलिंडर और मोबाइल चोरी कर भाग गए। मॉल कर्मियों ने आरोपियों का काफी दूर तक पीछा किया पर वे हाथ नहीं लग सके। ग्रामीणों ने फेरी लगाकर सामान बेचने वालों पर शक जताया है। इधर मामले की तहरीर पुलिस को नहींदी गई है।