लखनऊ/सुल्तानपुर
सुल्तानपुर निवासी प्रेमी युगल ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर की आत्महत्या। सुल्तानपुर ज़िले के रहने वाले युवक-युवती का शव चारबाग रेलवे स्टेशन पर बरामद। पुलिस को मृतकों के पास से सालफ़ाज़ की खाली डिब्बा मिला। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय नीलेश और 19 वर्षीय शिवांशी के रूप में। शिवांशी के पिता ने सुल्तानपुर के हालियापुर थाने मे शनिवार को घर के पास ही रहने वाले नीलेश के खिलाफ बेटी शिवांशी को भगाकर ले जाने की दर्ज कराई थी FIR । शुक्रवार को घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी छात्रा।