फर्जी आधार पर नाम बदलकर अभ्यर्थी पहुंचे पुलिस भर्ती की परीक्षा देने

Spread the love

यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा की शुरुआत शुक्रवर से हो गई है. हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए आगरा पहुंचे है .आगरा में स्थित साकेत इंटर कॉलेज में पुलिस भर्ती परीक्षा होनी थी. यह परीक्षा पांच चरणों में होने वाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस की 60244 पदों के लिए लिखित परीक्षा में ऐतिहासिक सुरक्षा के बंदोबस्त के बावजूद फ़र्ज़ी आधार कार्ड पर नाम बदलकर दूसरे की जगह परीक्षा देने की कोशिश की गयी है. वहीं पहले ही दिन और पहली ही पाली में परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विमल कुमार के नाम से बने आधार कार्ड से परीक्षा दे रहा था. फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से इसने परीक्षा केंद्र में प्रवेश लिया था. अब नक़ल विरोधी नए कानून के तहत कार्रवाई होगी. रायबरेली से भी एक अभ्यर्थी को नक़ल करते वक़्त गिरफ्तार किया गया है.

पेपर लीक करवाने का झांसा देने वाली महिला सिपाही गिरफ्तार
इससे पहले सिपाही भर्ती परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी का एक मामला गोरखपुर से सामने आया. गोरखपुर पुलिस ने श्रावस्ती में तैनात महिला सिपाही पिंकी सोनकर और नई दिल्ली का देव प्रताप ने मिलकर अभियार्थी को पास करवाने का झांसा देकर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से 50 हज़ार रुपए बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से पांच अभ्यर्थियों की डिटेल मिली है.

  1. रायबरेली में भी पुलिस भर्ती परीक्षा सेंध लगाने की कोशिश
    उधर रायबरेली में भी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करने की कोशिश की गई. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा देते एक अभ्यार्थी को पकड़ा गया है . गौरतलब है कि डीजी भर्ती बोर्ड ने पहले ही कहा था कि अगर परीक्षा में धांधली करते हुए कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिसमे 1 करोड़ का जुर्माना और सज़ा के तौर पर उम्रकैद मिल सकती है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *