बरेली
सावान का तीसरा सोमवार और भोले पर जल चढाने को लेकर भीड़ का जन सेलाब उमड़ रहा है
लेकिन इसी बीच बरेली से एक खबर सामने आ रही है कि कांवड़ियों के दो गुटों में कांवड़ को लेकर कहासुनी हो गई है
कांवड़ियों के गुटों के हंगामें को देखते हुए सीओ सीटी समेत कई थोनों की
पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची ये पुरा मामला जिले के कैंट थाना के चौबारी गांव का बताया जा रहा है
बताया जा रहा है कि कांवड़ियों के दो गुटों में डीजे बजाने के लेकर हुई कहा सुनी में विवाद बड गया और बात पुलिस तक पहुंच गई
जिसको लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया है, इसके बाद कांवड़ियों ने बरेली से बदायूं हाईवे जाम कर दिया जिसको
लेकर राहगीरों को कफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…. कांवड़ियों के हिरासत में होने पर जाम करके अन्य साथियों ने छोड़ने की मांग
की और साथ ही जाम खोलने की बात कही है… कांवड़ियों के गुटों के हंगामें को देखते हुए सीओ सीटी समेत कई थोनों की
पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची ये पुरा मामला जिले के कैंट थाना के चौबारी गांव का बताया जा रहा है