- बरेली में झमाझम बारिश में घरों में नालों का पानी घुसा तो जनता को घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गई। 24 घंटे से हो रही बारिश से शुक्रवार को शहर के हालात बिगड़ गए।
निचले इलाकों के साथ पॉश इलाकों में भी जलभराव हो गया। वहीं बारिश ने नगर निगम के दावों की भी पोल खोलकर रख दी है। दो करोड़ से अधिक के टेंडर का काम दिखाई नहीं दे रहा है। सिविल लाइंस, डीडीपुरम समेत सुभाषनगर, पुराने शहर के सूफी टोला, हजियापुर, घेर जाफर खां, फाईक इंकलेव में जलभराव के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा है।
शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस स्थित सेमनरी कंपाउंड में बने मकानों में बारिश के दौरान पीछे से गुजर रहा चोक नाला ओवरफ्लो हो गया। इस वजह से सड़कें लबालब भर गईं और मकानों में पानी भर गया। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
- पॉश इलाके डीडीपुरम समेत मलूकपुर, घेर शेख मिट्ठू, मॉडल टाउन, कृष्णा नगर, जनकपुरी, किला के जखीरा, कटघर, बाकरगंज, स्वाले नगर, नैनीताल रोड, शाहबाद, कोहाड़ापीर इलाके में जलभराव की स्थिति बनी रही। हालांकि बारिश हल्की होने के बाद पंपसेट लगे होने और नालों की कुछ स्तर पर सफाई होने के कारण एक घंटे में स्थिति इन इलाकों में समान्य हो गई, लेकिन नालों की कीचड़ और बदबू ने लोगों को काफी परेशानी किया।