- गंगोह– बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार पर हमला करने का प्रयास किया। विफल रहने पर बाइक सवार भाग निकले।
घटना रविवार रात नानौता मार्ग पर घटित हुई। गंगोह निवासी कुलदीप पुत्र जीवन राम की नानौता मार्ग पर धर्म कांटे के सामने परचून की दुकान है। दुकान स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रविवार रात करीब 8.30 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जाने लगे तो दो बाइकों पर आए पांच नकाबपोश जो हाथ में लोहे की राड लिए हुए थे तथा उनका इरादा मारपीट कर जूट करने का था। जिस समय उन्होने हमला कर लूट का प्रयास किया तो वह उनसे किसी तरह बचकर भाग निकला। पीडित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
Posted inCrime