बाढ़ की चपेट में यूपी के 11 जिले, 17 की मौत

बाढ़ की चपेट में यूपी के 11 जिले, 17 की मौत

Spread the love

राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार दिन के बाद कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। इसके बाद भी बादल छाए रहने के कारण मौसम विभाग ने और अधिक बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आज भी कई इलाकों में बारिश को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग ने, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। दिल्ली में दिन में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज मौसम सुहावना रहने वाला है.


लगातार हो रही बारिश के कारण फरीदाबाद हुआ बेहाल

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बीते दिनों से बारिश के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार 13 सितंबर को दिल्ली और NCR में हुई बारिश के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. वहीं फरीदाबाद लगातार हो रही बारिश के कारण बेहाल हो चुका है। इसी बीच शहर से एक डरा देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है, कि कार में दो युवक सवार थे। रात में अंधेरे के चलते युवकों को वहां पानी भरने का अंदाजा नहीं हुआ. उन्होंने अपने एसयूवी 700 पानी में उतार दी और वह डूबने लगी। चारों तरफ से बंद कार से युवकों ने निकलने का प्रयास किया लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है।

 

उत्तराखंड में पांच की मौत

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में वर्षा जनित अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं समेत पांच की मौत की खबर सामने आई है। ये मौतें लोहाघाट, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और सितारगंज में हुई हैं। पहाड़ों से जगह-जगह पत्थर और मलबा गिरने से प्रदेश में 324 सड़कें बंद कर दी गई हैं। इनमें 185 सड़के कुमाऊं क्षेत्र में हैं। कार्बेट पार्क में भी सफारी बंद कर दी गई है।

 

लोगों को सेहतपुर व कॉलोनियों में से घूमकर आना पड़

अंडरपास के अलावा बल्लभगढ़ मेन बाजार, सरकारी अस्पताल, सब्जी मंडी, वाईएमसीए, पल्ला-सेहतपुर रोड, पल्ला-तिलपत रोड, पावर हाउस, बाटा फ्लाईओवर के पास, ट्रैफिक थाने के पास, सेक्टर-15, 16, 17, 18 , 19 व एनआईटी की तमाम कॉलोनियों का बुरा हाल है। पानी भरने से लोगों को सेहतपुर व कॉलोनियों में से घूमकर आना पड़ रहा है।

 

बाढ़ की चपेट में यूपी के 11 जिले, 17 की मौत

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिन से जारी बारिश के बीच हालात बिगड़ गये है। 11 जिलों के 36 गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। बारिश जनित हादसों में अलग-अलग जगह पर17 लोगों की मौत हो गई। सबसे भयावह स्थिति आगरा, मथुरा, झांसी और जालौन की है। लखीमपुर खीरी में हाईवे पर पानी के तेज बहाव में दिल्ली से गौरीफंटा जा रही रोडवेज बस बहते-बहते बची। बस में सवार 25 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है।

 

हिमाचल में बारिश से बुरा हाल 

हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश के चलते बुरा हाल है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण कुल 31 सड़कों पर परिवहन बंद कर दिया गया है. सिरमौर जिले और शिमला के कुछ हिस्सों में बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है. खराब मौसम और भूस्खलन के चलते राज्य में 117 सड़कें बंद कर दी गई हैं।

 

 

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कोंकण, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में कहीं-कहीं हल्की से मध्य बारिश के आसार हैं। हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश संभव है। मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में एक दो जगहों में मध्यम बारिश हो सकती है। वैसे भी देश के कई हिस्सों में मॉनसून बेहद एक्टिव है। इसी के चलते बारिश का दौर थमता नहीं दिख रहा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *