advanced communication skills| बोलने की कला |  | Art of speaking
pixel

advanced communication skills| बोलने की कला | | Art of speaking

Spread the love

जिंदगी को बना भी सकते हैं और बर्बाद भी कर सकते हैं शब्दों में इतनी ताकत है कि आपका हर दुख मिटा सकते हैं और आपकी हर खुशी छीन सकते हैं यह शब्द आपके रिश्तों को तोड़ भी सकते हैं और टूटे हुए रिश्तों को जोड़ भी सकते हैं शब्द आपको दुनिया की हर कामयाबी हर सफलता हासिल करने की शक्ति रखते हैं और शब्द ही आपका सब कुछ पूरी तरह से बर्बाद करने की भी शक्ति रखते हैं शब्द सिर्फ एक इंसान को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को पूरे शहर को पूरे देश को तबाह करने की और निर्माण करने की ताकत रखते हैं दुनिया का सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली शास्त्र होते हैं यह शब्द इसीलिए आज हम सीखेंगे की शब्दों का जादू कैसे किया जाता है आप कहेंगे शब्दों में भी जादू होता है क्या यस शब्दों में कमल का जादू रहता है ऐसा जादू जो रोटी को हंसा दे और ऐसा जादू जो हंसते हुए को रुला दे ऐसा जादू जिससे हर इंसान आपकी तरफ खिंचा चला आएगा जो इंसान शब्दों का जादू करना सीख गया दुनिया में उससे बड़ा कोई जादूघर नहीं है आपकी बातचीत आपका बोलना वास्तव में यह भी एक कला है आपको और कुछ सीखने की जरूरत नहीं बस आप बोलने की कला सीख लो आप हर सफलता हर कामयाबी हर इंसान को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं और बोलने की इस कला को सीखने के लिए आपको बहुत पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है ज्यादा पढ़ने लिखने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होने के बाद भी जिन्हें बोलने की कल नहीं आती वह जिंदगी में असफल रह जाते हैं इसे सीखना इतना मुश्किल भी नहीं है बस जरूरत है हमारी कुछ आदतों को बदलने की और अपना अंदाज बदलने की आप शब्दों की शक्ति को कम मत समझना शब्दों में इतनी ताकत है कि एक इंसान अपने शब्दों की शक्ति के दम पर लाखों दिलों पर राज कर सकता है अरे शब्दों में इतनी ताकत है जो इंसान अंदर से मर चुका हो उसके अंदर जान फूट सकता है नहीं जिंदगी दे सकता है 13वीं शताब्दी में रोम के राजा फैब्रिक ने नवजात शिशुओं पर एक प्रयोग किया था वह यह जानना चाहता था किसब के बिना इंसान की जिंदगी कैसी हो सकती है उसे राजा ने कुछ नवजात बच्चों को ऐसी स्थिति में रखने का आदेश दिया जहां पर कोई भी उनसे बात नहीं कर सकता था बच्चों की देखभाल के लिए दासियां तो थी पर वीना बच्चों से बात करती थी और ना ही आपस में बात करती थी उन सब बच्चों को खाने-पीने की सब चीज दी जाती थी लेकिन बच्चों के आसपास में सिर्फ चुप्पी का माहौल था कोई आवाज ही नहीं थी वास्तव में वह राजा जानना चाहता था कि इंसान की वास्तविक भाषा क्या है लेकिन राजा के इस प्रयोग से मनुष्य की वास्तविक भाषा को सामने नहीं आई लेकिन जो परिणाम सामने आया वह बहुत भयंकर था जिन बच्चों को बिना बातचीत वाले माहौल में रखा गया था वह हमेशा के लिए चुप हो गए यानी उनकी मौत हो गई वह जिंदा ही नहीं रह पाए इससे यह पता चलता है कि शब्दों के बिना इंसान का जीवन ही संभव नहीं है इसीलिए आज हम सीखेंगे की अपने शब्दों से अपनी जिंदगी में कामयाबी कैसे हासिल करें सफलता कैसे हासिल करें और सब लोगों को अपनी तरफ कैसे आकर्षित करें अगर आप अपने शब्दों में वह जादू लाना चाहते हैं तो यहपांच बातें आप अपनी बातचीत में जरूर लाएं और पांच बातें ऐसी जो आपको बातचीत करते समय नहीं करना चाहिए उनसे बचना चाहिए तो पहले शुरुआत करते हैं उन पांच बातों से जो आपको बातचीत करते समय करनी चाहिए सबसे पहली बात आप अपने बोलने की गति और आवाज को ना बहुत तेज रखें और ना बहुत धीरे रखें और अपने शब्दों का उच्चारण सही और स्पष्ट तरीके से करें अगर आप बहुत जल्दी-जल्दी बोलेंगे तो लोगों को समझ नहीं आएगा और अगर आप बहुत धीरे-धीरे बोलेंगे तो लोग आपसे बोर हो जाएंगे अगर आप बहुत चिल्ला के बोलेंगे तो लोगों को आपकी आवाज अच्छी नहीं लगेगी और अगर आप बहुत धीरे बोलेंगे तो आपकी आवाज लोगों तक पहुंचेगी ही नहीं लोगों तक उसका असर ही नहीं पहुंचेगा और आप अपने शब्दों का उच्चारण सही रखें आपके शब्द एकदम क्लियर हो कई लोग जब बात करते हैं ना तो आधे शब्द तो उनके समझ ही नहीं आतेकि वह कहना क्या चाहते हैं और ऐसे लोग अपनी बातों से कभी किसी का दिल नहीं जीत सकते और आजकल ऐसा समय आ गया है कि अधिकतर सब लोगों की भाषा के उच्चारण लगभग गलत होते हैं चाहिए को बोलेंगे चाहिए मेरे को की जगह मेरे को बोलेंगे नहीं को नहीं बोलेंगे लेकिन अगर आप कुशल वक्ता बनना चाहते हैं एक अच्छा स्पीकर बनना चाहते हैं आप चाहते हैं कि लोगों पर आपकी इच्छा पड़े आपके बोलने से तो आपको अपने शब्द और उच्चारण बिल्कुल सही रखने होंगे जब कोई इंसान बोलना शुरू करता है ना तो उसके शुरुआत के 90 सेकंड यह तय कर देते हैं कि वह एक कुशल वक्ता है या नहीं अगर 90 सेकंड तक लोग आपकी बातों को पूरा ध्यान से सुनते हैं उसमें पूरी रुचि लेते हैं तो विश्वास रखना लोग आपको और भी सुनना चाहेंगे लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे आपकी बातचीत के शुरुआत के 90 सेकंड यह तय कर देते हैं कि आप किस तरह के इंसान हैं आपकी बॉडी लैंग्वेज आपकी पर्सनालिटी वह सब कुछ शो हो जाता है सिर्फ आपके 90 सेकंड तक बात करने से तो इसीलिए आप अपने शब्दों को स्पष्ट रखें अपने उच्चरन को सही रखें और अपनी गति और आवास को बैलेंस करना सीखें और दूसरी बात आप अपने शब्दों में भावनाएं डालना सीखें चाहे वह वॉइस माड्यूलेशन से हो चाहे आपकी बॉडी लैंग्वेज से हो लेकिन जब तक आपके शब्दों में आप भावनाएं नहीं डालते तब तकआपके उसके शब्दों में वह ताकत वह जादू कभी आ ही नहीं सकता अगर आप एक अच्छा वक्त बनना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर से शर्म को पूरी तरह से मिटाना होगा दूसरी बात आत्मविश्वास की कमी लॉक का कॉन्फिडेंस जिस इंसान में आत्मविश्वास की कमी है कॉन्फिडेंस नहीं है तो उसकी बातों में दम कभी आ ही नहीं सकता जितना आपके अंदर कॉन्फिडेंस होगा आत्मविश्वास होगा आपके शब्दों में भी उतने ही ज्यादा शक्ति और असर होगा और तीसरी बात अपनी बातों से लोगों को बोर ना करें लोगों को अपने दुखड़े मत सुनाएं उसे लोग आपसे बोर होने लगते हैं अगर आपको लगे कि लोग आपकी बातों में इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं इससे तो बेहतर है आप चुप हो जाएं चौथी बात कम बोलो पर काम का बोल इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी देर बोल सकते हैं फर्क इससे पड़ता है कि जो आप बोल रहे हैं वह कितना उपयोगी है उसे लोगों को कितना फायदा हो सकता है उसे लोगों की कितनी हेल्प हो सकती है या उससे लोगों को कितनी खुशी मिल सकती है इतना बोलते हैं यह मायने नहीं रखना आप आप किसी से बात करें ना तो अपने बारे में काम उनके बारे में आप उनसे ज्यादा बातें करें क्योंकि हर कोई इंसान अपने बारे में सुनना ज्यादा पसंद करता है आप उन्हें यह मत बताइए कि आप क्या है आप कैसे हैं आपने यह बताइए कि वह कैसे हैं आप उनके बारे में क्या सोचते हैं जब आप लोगों से अपने बारे में काम और उनके बारे में ज्यादा बात करते हैं तो लोग भी अपने ज्यादा इंटरेस्ट देने लगते हैं और जब आप सिर्फ अपने ही बारे में बात करते रहते हैं तो लोग आपसे दूर भागने लगते हैं तो अगर आप अपनी पर्सनालिटी में अपने शब्दों में आकर्षण लाना चाहते हैं तो आप अपने बारे में नहीं लोगों के बारे में ज्यादा बात करें नहीं यह सब छोटी सी बातें लेकिन जो इंसान इन सब बातों को सीख गया ना उसको एक कामयाब इंसान बनने से दुनिया में कोई नहीं रोक सकता सच कह रहा हूं जो इंसान बोलना सीख गया उसे दुनिया में और कुछ सीखने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि दुनिया की सारी विधाओं से बढ़कर है हर ज्ञान से बढ़कर है आपके बोलने का ज्ञान आपके शब्दों का ज्ञान और अगर आप एक अच्छा वक्त बनना चाहते हैं तो इन बातों का आप निरंतरअभ्यास करते रहे सिर्फ सुन लेना काफी नहीं है जब यह सारी बातें आपकी डेली लाइफ स्टाइल में आएगी आपकी प्रैक्टिस में आएंगे तो विश्वास रखना एक दिन आप भी हर दिल पर राज करोगे 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *