मनोज ने फिल्म इमरजेंसी के विवादों में कहा, कंगना रनौत से आपको जो भी शिकायतें हैं, उन्हें अदालत ले जाये अब फैसला कानून करेगा

Spread the love

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी जो कि 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, फिल्म पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है, क्यूंकि फिल्म इमरजेंसी को लेकर इस वक्त विवाद गरमाया हुआ है। इन सब के बीच वीडिओ में लिरिक्स और स्क्रिप राइटर मनोज मुंतशिर ने फिल्म की रिलीज रोकने की बात को गलत बताते हुए, सिख समुदाय के लिए काफी गहरी बातें कही हैं, साथ ही मनोज ने नाराज़गी नाराजगी जताते हुए कहा, की लोगो से अभिव्यति का अधिकार छीना जा रहा है. मनोज ने सिख समुदाय की मांग को गलत बताते हुए कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी कुछ कहा है। दरअसल, इस फिल्म के खिलाफ सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है, उनका कहना है इस फिल्म में सिखों का रूप वीभत्स और खतरनाक दिखया है इससे समाज में में गलत सन्देश जाएगा, सिखों ने फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए याचिका दायर की थी। इन सभी विवादों के बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म को दिया सर्टिफिकेट भी वापस ले लिया है।

मनोज ने की एक फिल्म सिखों से बर्दाश्त नहीं
मनोज अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये यह बताने की कोशिश कर रहे हैं, की फिल्म इमरजेंसी में जो कुछ भी दिखाया गया है, वह सब झूट या गलत नहीं है, यह सब हकीकत में हुआ है. इस वीडिओ में मनोज कहे रहे हैं, की छोड़िये ये महानता का ढोंग, एक फिल्म तो हमसे बर्दाश्त नहीं हो रही, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की आप बात करते हैं।

इंदिरा गांधी की निर्मम हत्या
मनोज आगे कहते हैं, क्या प्रॉब्लम है फिल्म इमरजेंसी से? क्या आपको यह बुरा लगा है, कि कैसे इस फिल्म में इंदिरा गांधी की निर्मम हत्या दिखाई गई है और क्या यह भी प्रॉब्लम है, कि इंदिरा गांधी के हत्यारों को सिख दिखाया गया है. तो आप ही बता दें, की हत्यारा किस धर्म से था क्या सतवंत सिंह और बेअंत सिंह सिख नहीं थे? मनोज ने बातो-बातो में सिख समुदाय की तारीफ करते हुए कहा की सिख भारतवर्ष के इतिहास का सुनहरा पन्ना है, जब सिर पर केसरी पगड़ी बांधकर निकलते हैं, तो पूरा देश उन्हें इज्जत से देखता है, क्योंकि उस पगड़ी की सिलवट से हमारे महान गुरुओं का शौर्य झलकता है। सिखों का दर्शन समझना है तो गुरू नानक देव, गुरू तेग बहादुर और महाराज रणजीत सिंह से प्रेणा लेनी चाहिए, मनोज ने सिख समुदाय की तारीफ में आगे कहा की सरहदों पर प्राण देने वालों की सूची बनाइए, तो 84 के बाद भी सिखों की गिनती किसी से कम नहीं निकलेगी। ऐसी वीर जाति एक फिल्म से डर जाए, ये मानने के लिए मैं तैयार नहीं हूँ और साथ ही वह समझने की भी कोशिश कर रहे हैं, की इस फिल्म को झूठे आरोपी के आधार पर रोकने की कोशिश की जा रही है. मनोज ने कहा, मैं आह्वान करता हूं अपने सिख भाइय़ों और बहनों को आगे आना चाहिए और कंगना रनौत जी से आपको जो भी शिकायतें हैं, उन्हें अदालत में ले जाइए उसका फैसला कानून करेगा।

बताते चलें कि कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। कंगना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी जैसे कई कलाकार शामिल हैंमें श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी जैसे कई कलाकार शामिल हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *