सार
भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में एक व्यक्ति ने खुद के सीने में कट्टे से गोली मार ली। युवक का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है, युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।
विस्तार
युवक के परिजनों का कहना है की, उसका उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसके कारण उसने दोपहर 1 बजे अपने कमरे में जाकर अपने सीने में गोली मार ली।घटना खरका गांव की है। घायल युवक सोनू ने बताया की, मेरा नाम सोनू कुमार है। मैं अपनी पत्नी से कुछ भी पूछता हूं तो, मुझे किसी बात का सही जवाब नहीं देती है।
जिसमें मेंटली डिस्टर्ब होता हूं। मैं स्टूडेंट हूं। पढ़ाई भी करता हूं और नौकरी भी करता हूं। मेरे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है उसके बाद भी मैं सबकुछ करता हूं। इसलिए मैंने सुसाइड करने का फैसला किया। मैं BA फ़ाइनल में पढ़ता हूं। शादी हो 1 साल पूरा होने वाला है। मेरी पत्नी गर्भवती है। मेरी पत्नी जटपुरा की रहने वाली है।
मैं कुछ भी कहता हूं मेरी बात नहीं सुनती फिर मुझे टॉर्चर करती है। मेरी पत्नी का नाम रेखा कुमारी है। मैं टाइपिंग का काम करता हूं। मुझे खेत पर सर्दियों में एक पॉलीथिन मिली थी। जिसमें दो कारतूस और एक देसी कट्टा था। मैंने सोचा पुलिस को बता दूं लेकिन, पुलिस के डर से मैंने हथियार के बारे में किसी को नहीं बताया। मैंने अपनी पत्नी के बारे में उसके पीहर में भी बताया लेकिन, कोई फर्क नहीं हुआ।