मैंहर पहुचकर रीवा रेंज आईजी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण
मैंहर – नवरात्रि मेले में पंचमी को रीवा जोन के आई जी श्री महेंद्र सिंह सिकरवार व पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल अति पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य समस्त मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस जवानों से चर्चा की व सभी पुलिस जवानों को बताया गया कि नवरात्रि मेले में आ रहे दर्शनार्थियों को सुलभ सहज दर्शन हो यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए पूर्व से इस नवरात्र में यात्रियों को क्रमश दर्शन हो रहे सभी यात्रियों को आस्था से दर्शन हो रहे यात्रियों ने पुलिस/प्रशासन की प्रशंसा की थाना csp राजीव पाठक थाना प्रभारी मैंहर श्री अनिमेष द्वारा चौकी प्रभारी देवीजी महेंद्र गौतम एवं मेले में लगा स्टॉप रहे आज अश्विन नवरात्रि मेले में पंचमी में दिवस को पैदल सीडी से – सड़क मार्ग वैन से- एवं रोपवे से टोटल 2 लाख अधिक दर्शनार्थियों ने मॉ शारदा मातारानी के दर्शन किये |
Posted inUP- SULTANPUR