राजस्थान में हुए हादसे में अब तक जा चुकी है इतने लोगों की जान, जिसे सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

Spread the love

 

विस्तार: धार जिले के बदनावर – उज्‍जैन फोरलेन पर हुए हादसे में अब तक 8 लोगो की मौत हो चुकी है.. हादसे में कार सवार एयू बैंक के एरिया मैनेजर सहित 4 कर्मचारियों ने दम तोड़ा वही पीकअप में सवार 4 लोगो की दर्दनाक मौत हुई है जबकि दो गंभीर घायल है जिनका उपचार जारी है, आज धार एस पी मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र का दौरा भी किया, आपको बता दे निर्माणधीन बदनावर-उज्‍जैन मार्ग पर बुधवार हुए हादसे में अब तक 8 लोगो ने दम तोड़ दिया है, दर्दनाक हादसे में पिकअप वाहन में सवार चार और कार सवार चार लोगों समेत 8 की मौत हुई है, पिकअप सवार 2 लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। कार में सवार सभी लोग मंदसौर की एयू स्‍मॉल फायनेंस बैंक के कर्मचारी थे जो इंदौर में मीटिंग अटेंड कर वापस लौट रहे थे और बदनावर के पास हादसे का शिकार हो गए, बुधवार रात  10 बजें गैस का टैंकर GJ 34 AY 8769 रॉन्‍ग साइड़ से उज्‍जैन की और से धार आ रहा था, तभी बदनावर उज्‍जैन मार्ग पर पीकअप वाहन और गैंस टैंकर के साथ कार MP14 CD 2552 को टक्‍कर हो गई, हादसे के बाद पीकअप गैंस टैंकर के नीचे जा घुसा जिससे पीकअप वाहन में सवार तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई, हादसे में घायलों को बदनावर के स‍िव‍िल अस्‍पताल भ‍िजवाया जहां से रतलाम रैफर के दौरान दो लोगो ने दम तोड़ दिया, पुलिस ने और स्‍थानीय ग्रामीणों ने क्रेन की मदद से मशक्‍कत के बाद शवों को बाहर निकाला ओर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया , वही आज धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने पुलिस के अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि क्षेत्र में ये मार्ग नया-नया है , लिहाजा जागरूकता की कमी है वही रॉन्ग साइड से वहां आने के कारण हादसा हुआ है, आने वाले समय में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही सांकेतक भी लगाए जायेंगे वही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी डेमो के तौर पर रखा जाएगा ताकि लोग सबक ले सके

 

पीकअप वाहन में सवार मृतकों के नाम 

1. बना उर्फ लालसिंह, निवासी मेघदूत गेट के पास, उज्जैन

2. ड्राइवर अनूप हनुमानराम जाट पुनिया (23), जोधपुर

3. 3. जितेंद्र श्रीराम पुनिया, बड़लिया, जोधपुर

4. 4 जगदीश पिता रामेश्वर बैरागी, (50), जोधपुर की मौत हुई

वही लिखमाराम पिता मांगीलाल गंभीर रुप से घायल है।

कार सवार इनकी हुई मौत – 

1. ब्रांच मैनेजर गिरधारी नंदलाल माखीजा (44), राम टेकरी, मंदसौर

2. अनिल सत्यनारायण व्यास (43), नामली, रतलाम,

3. विरम पिता प्रभुलाल धनगर, कोटडा बहादुर सितामउ, मंदसौर

4. चेतन पिता दिलीप बाघरवाल, खानपुरा, प्रतापगढ़ रोड, मंदसौर।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *