राजस्थान में 17 दिन में तीसरी बार ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश की गयी है

राजस्थान में 17 दिन में तीसरी बार ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश की गयी है

Spread the love

राजस्थान में 17 दिन में तीसरी बार ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश की गयी है. इस बार साधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर बदमाशों ने 70 किलो के सीमेंट के वजनी ब्लॉक रख दिया. फुलेरा-अहमदाबाद मार्ग पर मालगाड़ी दोनों ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे निकल गई.1 किलोमीटर दूर तक सीमेंट के टुकड़े मिले हैं. गनीमत रही, कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

 

कॉरिडोर कार्पोरेशन कर्मचारी ने दी घटना की जानकारी

मामला फुलेरा-से अहमदाबाद मार्ग पर रविवार करीब 10:30 बजे का है. मालगाड़ी फुलेरा से अहमदाबाद जा रही थी. इस मामले में रेलवे कर्मचारियों के द्वारा मांगलियावास थाना पुलिस में सोमवार रात एफआईआर दर्ज़ करवाई गयी. डीएफसी लाइन पर दो जगह सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे. फिलहाल मांगलियावास थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में जुटी है. रिपोर्ट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कार्पोरेशन कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्जीत दस ने दर्ज़ करवाई है.

 

अलग-अलग ट्रैक पर थे सीमेंट ब्लॉक

रिपोर्ट के अनुसार 8 सितम्बर की रत 10:36 बजे सूचना मिली की ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो पाया की वह टूट कर 2 टुकड़ो में गिरा हुआ है, आगे जाने पर पाया गया कि एक और ब्लॉक टूटकर पड़ा हुआ था। ट्रैक पर पाए गए दोनों ब्लॉक अलग-अलग ट्रैक पर थे, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शियन फ़ोर्से ने मिलकर सराधना से बागड़ ग्राम स्टेशन तक पट्रोलिंबग की. इस दौरान स्तिथि सामान्य पायी गई. फिलहाल मांगलियावास थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में जुटी है.

 

इससे पहले भीं मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप फेका गया

इससे पहले 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप फेका गया था. इंजन बाइक के कबाड़ से टकरा गया था. वहीँ 23 अगस्त को पाली से अहमदाबाद- जोधपुर वनदे भारत ट्रैक पर रेक सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गयी थी.

 

कानपुर में भी ट्रेन को डिरेल करने की साजिश

बीते रविवार को कानपुर में अनवर-कासगंज रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे गए सिलेंडर से टकरा गई थी. गनीमत यह रही, कि सिलेंडर नहीं फटा, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. सिलेंडर ट्रेन से टकराकर ट्रैक के किनारे जाकर गिर गया. घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान मौके से सिलेंडर के अलावा, बोतल में पेट्रोल, एक मिठाई का डिब्बा, माचिस और एक झोला मिला. इससे पहले भी यूपी के कानपुर में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की गयी थी. वहीं अब अजमेर में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची गई. यह मामला 8 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे सराधना-बांगड़ ग्राम के बीच डीएफसीसीआईएल ट्रैक पर हुआ.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *