लखीमपुर खीरी जिले के बिजुआ क्षेत्र में शारदा नदी खूब भू कटान कर रही है, सोमवार को बेलहा सिकटिहा गांव के पास देवी मंदिर नदी में समा गया। मंगलवार सुबह देवी मंदिर के बाद बरमबाबा का पेड़ और चबूतरा भी शारदा नदी में समा गया।
अब नदी की घरों से दूरी सिर्फ कुछ मीटर रह गई है, पूरब दक्षिण साइड में ज्यादा कटान हो रहा है, गांव पश्चिम साइड में है, कटान की रफ्तार घट बढ़ रही है लेकिन लगभग दस घरों के लोग अपना सामान निकाल चुके हैं, नदी में घर सामने के दर से कुछ लोगों ने पंचायत भवन में अपना सामान रखा है और कुछ लोग अन्य सुरक्षित स्थानों को सामान ले गए हैं,
सोमवार को लेखपाल, एसडीएम, तहसीलदार कोई मौके पर नहीं पहुंचा। बेलहा सिकटिहा में लगातार कटान जारी है, प्रशासन की अनदेखी से नदी का रौद्र रूप बड़ा नुकसान कर सकता है।