छत्रपति संभाजी महाराज
रक्षाबधंन के मौके पर विक्की कौशल ने अपनी फिल्म ‘छावा’ का टीज़र रिलीज़ कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी हैं. विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ का पावरफुल टीजर रिलीज हो चूका है. विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य को दिखती ये फिल्म 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रीलीज़ होगी। टीज़र में विक्की कौशल की संभाजी के किरदार में दमदार अदाकारी को देखते हुए कहना सही होगा की विक्की कौशल का अभी तक का ये सबसे दमदार रोल है.
विक्की कौशल की फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला सीन
विक्की कौशल ने अपने इंटाग्राम पर फिल्म का टीज़र पोस्ट करते हुए लिखा “स्वराज का रक्षक। धर्म को बचाने वाला। छावा- एक निर्भीक योद्धा की महागाथा। फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है. इस फिल्म में छत्रपति संभाजी का किरदार विक्की कौशल निभा रहे हैं. फिल्म में कई रोंगटे खड़े करने वाले सीन को दर्शाया गया है. जिसमे विक्की कौशल को खून से लतपत हज़ारो सैनिको से अकेले लड़ते हुए दिखया गया है. टीज़र में फिल्म का टाइटल का मतलब भी बतया गया है. टीज़र के बैकग्राउंड में फिल्म का पावरफुल डायलॉग है- जिसमे कहा गया है शिवजी शेर को कहते है, और शेर की पंजे को छावा। विक्की कौशल को फिल्म में अब तक का सबसे खतरनाक किरदार में देखा गया है.
टीज़र देख सेलेब्स के भी उड़े होश
टीज़र देख सेलब्स के भी होश उड़ चुके हैं भूमि पेडनेकर ने लिखा-क्या विकी कुछ ऐसा भी है जो तुम नहीं कर सकते हो,आयुष्मान खुराना ने लिखा WHOA , अहाना कुमरा, शोभिता धूलिपाला ने टीज़र की तारीफ की वहीँ टीज़र देखने के बाद फैंस के तो जैसे होश ही उड़ गए है एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा आग लगा दी विकी भाई वही दूसरे यूज़र ने लिखा रोंगटे खड़े कर दिए।
टीज़र में रश्मिका मंदाना का अहम रोल
आपको बता दें पिछले कुछ सालो से विक्की हलकी फुलकी फिल्म कर रहे थे. अब जब वह एक्शन मोड में नज़र आए है तो उनसे नजर हटाना काफी मुश्किल होगा। टीज़र देखने के बाद इस फिल्म का फैंस बेसब्री सें इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना शिवजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोसले का अहम रोल निभाएगी। टीज़र में रश्मिका मंदना की झलक देखने को नहीं मिली है. यह फिल्म लक्ष्मण उत्तेकर के निर्देशन में एक ऐतिहासिकड्रामा है जो की छत्रपति संभाजी महाराज की शौर्य को दर्शाती है फिल्म में रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना,आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।