सुल्तानपुर क्षेत्र भ्रमण के दौरान इसौली विधायक मो० ताहिर खान पहुंचे बल्दीराय विद्युत उपकेंद्र।विधायक के पावर हाउस पहुंचते ही क्षेत्रीय लोगों ने घेरा विधायक को।
जूनियर इंजीनियर आनन्द भारती से मिल कर जाना व्यवस्था का हाल, इंजीनियर ने व्यक्त की समस्या, क्षमता से तीन गुना अधिक भार झेल रहा उपकेन्द्र बल्दीराय।
वल्लीपुर,गौरा,डीह,देहली फीडर पर है ओवर लोड की समस्या,चारो फीडर पर है 22 हज़ार उपभोक्ता है,
सुल्तानपुर जिले मे बल्दीराय की बदहाल विद्युत व्यवस्था को देख कर विधायक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा मार्मिक पत्र,लिखा कि इसौली विधानसभा के बल्दीराय उपकेंद्र पर क्षमता से अधिक लोड है देहली फीडर पर उपकेंद्र बन जाने से कुछ हद तक समस्या का समाधान हो जायेगा सरकार के खजाने में नही है धन की कमी,सरकार की 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की मनसा को भी मिलेगी मजबूती, इस लिए देहली फीडर पर उपकेंद्र बनाया जाना भी है आवश्यक।
विधायक ताहिर खान की नजर जब बिजली विभाग के कर्मचारियो के आवास पर गई तो आवास की जर्जर हालत को देखकर विभाग को आवास की तरफ़ भी ध्यान आकर्षित करने के लिए भी पत्र लिखा।
सुल्तानपुर से रिपोर्टर आदिल खान की रिपोर्ट