विपक्षी इंडि गठबंधन BJD को अपने पाले में ला कर राज्य सभा में बीजेपी को घेरने में लगे हुए!
twiter

विपक्षी इंडि गठबंधन BJD को अपने पाले में ला कर राज्य सभा में बीजेपी को घेरने में लगे हुए!

Spread the love

लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी बहुमत से चूक गई थी, जिसके बाद विपक्ष और खास कर राहुल गाँधी दावा कर रहे है की बीजेपी की केंद्र सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी और कार्यकाल पूरा होने से पहले ही ये सरकार दम तोड़ देगी,..लेकिन अब विपक्ष के सांसद बीजेपी में शामिल होने लगे हैं और अब बीजेपी ने सदन में बहुमत के करीब पहुंचने का प्लान बना लिया है..जिसकी शुरुआत हो गई है..दरशकों बीजेपी ने एक ऐसा खेल खेलना शुरु कर दिया हैं की विपक्ष नें उसके बारे में कभी सोचा भी नही होगा, विपक्ष सोच रहा था की चलों भाई बीजेपी को बहुमत के आकड़े से नीचे ले आए तो अब हम इन्हे परेशान कर सकते हैं. बिल पास कराने में अब इनको काफी मश्क्कत करनी होगी. लेकिन बीजेपी ने राजनीतिक खेल करना शुरु कर दिया हैं. बीजेपी ने राज्यसभा में ऐसा खेल कर दिया हैं की विपक्ष के नेता हाथ मलते रहे और सबसे बड़ा झटका तो उस पार्टी को लगा हैं जो विपक्ष से नया नया रिश्ता बना रही थी. जो हाल ही में विपक्ष के साथ गाना गा रही थी

विपक्षी सांसद अब बीजेपी का दामन थामने लगे हैं..बीजेपी की एक चाल से बीजेडी में हड़कंप मच गया हैं, क्योंकी बीजेडी के राज्यसभा सांसद अब इस्तीफा देने लग गए हैं. बीजेडी ने विपक्ष के साथ रिश्ते बढ़ाने शुरु किए तो दुसरी तरफ बीजेडी के सांसद इस्तीफा देने लगे हैं,हाल ही में संपन्न हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में बीजेडी के किले में सेंध लगा दी. इसके बाद से बीजेपी यहां राजनीति समीकरण जुटाने में लग गई है. दरअसल ममता मोहंता ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दी थी. इसके बाद बीजू जनता दल की पूर्व राज्यसभा सांसद ममता मोहंता अब बीजेपी में शामिल हो गईं. ममता मोहंता साल 2020 में राज्यसभा सांसद बनीं थीं और उनका कार्यकाल 2026 में खत्म होना था. ममता मोहंता के इस्तीफे से खाली होने वाली सीट पर अब चुनाव होंगे तो विधानसभा में सदस्यों की संख्या के गणित से यह सीट बीजेपी के पक्ष में जाएगी. ओडिशा में राज्यसभा की 10 सीटें हैं. यहां बीजेपी सत्ता में काबिज तो है, लेकिन उसके खाते में राज्यसभा के सिर्फ एक सांसद हैं. राज्यसभा के गणित को समझें तो मौजूदा में समय उच्च सदन में कुल सदस्यों की संख्या 245 है, लेकिन वर्तमान में 225 सांसद ही हैं

बीजेपी के पास राज्यसभा में 86 सांसद. एनडीए सहयोगियों को मिला दें तो यह आंकड़ा 101 तक पहुंचता है जो कि बहुमत के आंकड़े 113 से कम है. राज्यसभा में बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचने के लिए बीजेपी को ओडिशा से मिलने वाली सीटें काफी महत्वपूर्ण है. बीजेपी में शामिल होने के बाद ममता मोहंती ने कहा है की “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों की सेवा करने के आदर्शों से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुई हूं. यह मेरा व्यक्तिगत फैसला है. मैंने किसी साजिश के तहत बीजेपी ज्वाइन नहीं किया है. ममता मोहंता ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पार्टी के ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. उन्होंने कि उन्हें काफी समय से बीजेडी में उपेक्षित किया जा रहा था..कहा जा रहा है की आने वाले समय में BJD के और भी राजयसभा सांसद इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं..BJD सांसद के इस्तीफा देने के बाद चुनाव होने पर जीत बीजेपी की होगी, ओडिसा में हार के बाद BJD, बीजेपी के खिलाफ नजर आ रही थी और विपक्षी इंडि गठबंधन BJD को अपने पाले में ला कर राज्य सभा में बीजेपी को घेरने में लगे हुए थे लेकिन अब BJD के सांसद बीजेपी में शामिल होने लगे हैं..ऐसे में सवाल है की क्या अब लोकसभा के भी सांसद बीजेपी का दामन थामेंगे? और क्या अब लोकसभा में भी बीजेपी 240 से आगे बढ़ने की कोशिश करेगी? ये बड़ा सवाल है लेकिन खेला शुरू हो गया है..जिस से विपक्ष की नींद जरूर गायब हो गई होगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *