भोपाल। भोपाल में रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी के मायके से नहीं लौटने के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की छह साल पहले शादी हुई थी, लेकिन उसके अभी तक कोई संतान नहीं हो रही थी। संतान नहीं होने से पत्नी रंजना दुखी थी और मकर संक्रांति में मायके गई तो वापस नहीं लौटी थी।
छोला थाना पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय प्रेम साहू पुत्र गुलाब साहू शिव नगर फेस-3 छोला में रहता था और लोडिंग ऑटो चलाता था। मकर संक्रांति पर पत्नी मायके गई थी, वह ढाई महीने तक पत्नी के वापस लौटने का इंतजार करता रहा। कई बार उसके घर वाले भी उसके ससुराल गए और पत्नी को वापस चलने के लिए कहा, लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुई। कई बार मनाने के बाद भी जब पत्नी मायके से लौटने को तैयार नहीं हुई तो प्रेम डिप्रेशन में आ गया और बीती देर रात जहर खा लिया। उल्टियां होने पर उसने परिजनों को बताया कि पत्नी रंजना साथ रहने को तैयार नहीं है, वह मायके से आने से मना कर दिया है इसलिए जहर खा लिया है। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इलाज के बाद गुरूवार सुबह उसका निधन हो गया।
Posted inमध्य प्रदेश