मंदसौर : शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए शेयर व आईपीओ ट्रेडिंग के दो मामले सामने आए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले ऋषभ जैन व अनुपम जैन के साथ करीब तीन लाख का फ्रॉड हुआ है। कोतवाली पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है।
ऋषभ व अनुपम ने पुलिस को बताया किव्हाट्सएप के जरिए एडवांस इन्वेस्टर ग्रुप में जुड़े थे। जहां इन्हें शेयर ट्रेडिंग के टिप्स दिए जाते हैं। इसी ग्रुप के जरिए इन्हें एक लिंक देकर एकाउंट खुलवाया गया और झांसे में लेते हुए उसमें रुपए इन्वेस्ट करवाए। दोनों ने विश्वास जताते हुए पिछले छह माह में लाखों रुपए इन्वेस्ट कर दिए। शुरुआत में लेनदेन हुआ फ्रॉड कम्पनी ने थोड़ा लाभ देकर बड़ा आईपीओ के जरिए बड़ा इन्वेस्ट करवा लिया। इसके बाद कंपनी के कस्टमर केयर और अन्य लोगों ने फोन बंद आने लगे। पता चला कि उनके साथ करीब 3 लाख की साइबर ठगी हुई है। पुलिस ने ऋषभ और अनुपम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
Posted inमध्य प्रदेश