कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लांच करने के लिए कांग्रेस पार्टी खूब कोशिश कर रही है, राहुल गाँधी की ब्रांडिंग के लिए कांग्रेस खूब पैसे लूटा रही है लेकिन राहुल गाँधी की सियासी लॉन्चिंग नहीं ही पा रही है..हर बार राहुल गाँधी की लॉन्चिंग फेल हो जा रही है..तीसरी बार भी राहुल गाँधी की सियासी लॉन्चिंग नहीं हो पाई..हालाँकि इस बार राहुल को लॉन्च करने के लिए कांग्रेस ने जमकर भ्र्मक प्रचार किया लेकिन फिर भी कांग्रेस की दाल नहीं गली..लेकिन राहुल गाँधी नेता प्रतिपक्ष जरूर बन गए..लेकिन अब राहुल गाँधी को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं..
जो जो फोटो वायरल हुआ है उस से सब चौंक गए हैं..दर्शको अगर आजादी के बाद देखो तो इस देश ने कई गंभीर नेता प्रतिपक्ष देखे फिर बात उसमे सुषमा स्वराज की हो जाए या फिर बात हो जाए देश के पहले नेता प्रतिपक्ष जो बोलते थे तो सत्ता सुनती थी। क्योंकि उनके भाषण राजनीतिक स्वार्थ से नही बल्कि देश हित से प्रेरित होते हैं। लेकिन 18 वी लोकसभा में हम एक ऐसे नेता विपक्ष को देख रहे जो देश हित के लिए नही बल्कि अपने राजनीति स्वार्थ की सिद्धि के लिए बोलता हैं। अब तो देखा यह जा रहा हैं की जब भी देश की सबसे बड़ी पंचायत में लोक हित के मुद्दे आते हैं तो वो अलग ही दुनिया में चले जाते हैं। हालाँकि बीजेपी के नेता राहुल पर हमला बोल कर मजे ले रहे हैं..क्या हैं खबर बताते हैं आपको इस रिपोर्ट में………दरअसल बीजेपी का आरोप है की राहुल गांधी अपनी नींद अब संसद में पूरी कर रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। बीजेपी के द्वारा दावा किया जा रहा है कि जब केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ बोर्ड संसोधन बिल संसद में पेश कर रहे थे तब राहुल गांधी सो रहे थे।
बीजेपी के नातओं ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे इस दौरान गिरिराज सिंह के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का मजाक उड़ाया गया।हालांकि यह कह पाना मुश्किल है कि राहुल गांधी की वायरल हो रही तस्वीर उसी दौरान की है या नहीं। हालांकि राइट विंग के कई समर्थकों और बीजेपी नेताओं के द्वारा राहुल गांधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया गया है कि लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान राहुल गाँधी सो गए थे। अगले एक वीडियो में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलते हुए और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को उनके बगल में बैठे हुए दिखाया गया। रिजिजू के बोलते ही गिरिराज सिंह के द्वारा विपक्षी खेमे की तरफ इशारा करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान गिरिराज सिंह बोलते हैं, देखो-देखो सो गया। तभी अचानक जितेंद्र सिंह सहित किरण रिजिजू के बगल में बैठे बीजेपी सांसद हंसने लगे और उनकी तरफ इशारा किया। वहीं किरन रिजिजू ने चुटकी लेते हुए कहा कि “इसलिए मैं आपसे कहता हूं कि बीच में न बोलें या बार-बार बीच में बोलने की कोशिश न करें क्योंकि इससे आपको नींद आ जाएगी। वहीं, अखिलेश यादव के खिलाफ लखनऊ की सड़कों पर सुर्खियों में आईं बीजेपी नेत्री श्वेता सिंह ने भी राहुल गांधी की तस्वीर जारी करते हुए पूछा है कि क्या राहुल गांधी संसद में सो रहे हैं? वहीं खबर के मुताबिक कांग्रेस ने फोटो को फर्जी बताते हुए दावा किया कि राहुल का सिर झुका हुआ था। वो बातें सुन रहे थे। आपको बता दें कि वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से जुड़े इस विधेयक में वर्तमान अधिनियम में दूरगामी बदलावों का प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें वक्फ निकायों में मुस्लिम महिलाओं और गैर-मुसलमानों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना भी शामिल है। वक्फ (संशोधन) विधेयक में वक्फ अधिनियम, 1995 का नाम बदलकर ‘एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तीकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995’ करने का भी प्रावधान है। दर्शको नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेवारी होती हैं की वो सरकार को देश चलाने में मदद करे लेकिन इससे वो कोसो दूर खड़े नजर आते हैं।