ट्रैफ़िक कंट्रोल रूम को मिला MSG
“यदि 5 करोड़ ₹ नहीं दिए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी जैसा होगा?”
फ़िल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर लोरेंस बिश्नोई टीम के नाम से हत्या की धमकी मिली है। इस बार मुंबई के ट्रेफिक कंट्रोल रूम को व्हाट्सअप मैसेज के माध्यम से Salman Khan को धमकाया गया है।
“यदि 5 करोड़ ₹ नहीं दिए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी जैसा होगा?
इससे पहले 14 अप्रैल को सलमान खान के आवास पर फायरिंग की वारदात हुई थी। जिसमे Lawrence Bishnoi Gang का नाम सामने आया था। इस केस में लॉरेंस गैंग के कई युवक पकडे भी जा चुके है।
जून 2022:- सलमान खान के पिता को सुबह के समय एक चिट्ठी मिली थी.. जिसमे लिखा था ” सलमान तेरा सिद्दू मुस्सेवाला जैसा हाल होगा”…
मार्च व अप्रैल 2023 में भी अलग अलग धमकी मिली। धाकड़राम व रौकी नाम के युवक पकडे गए।
जनवरी 2024:- सलमान खान के फार्म हॉउस में घुसे 2 अनजान युवक अरेस्ट हुए। इनके पास से फेक आधार कार्ड मिले थे। FIR दर्ज हुई और यह दोनों जेल गए।