सुलतानपुर
विकास खंड दुबेपुर के ग्राम पंचायत लौहर पश्चिम के प्रधान प्रतिनिधि राम अचल यादव के द्वारा नाबालिक बच्चे से मनरेगा के तहत काम कराते हुए खबर को पत्रकार ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था
प्रधान प्रतिनिधि ने पत्रकार अफसर खान को दो बार किया था फ़ोन अफसर खान ने प्रधान प्रतिनिधि का फ़ोन नहीं रिसीव किया
प्रधान प्रतिनिधि के समर्धको के द्वारा
पत्रकार अफसर खान को फोन करके मिलने के लिए बुलाया जा रहा है और मामले को रफा दफा करने के लिए बनाया जा रहा है दबाव
प्रधान प्रतिनिधि के समर्धको से पत्रकार अफसर खान बोले भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर चलते रहेंगे चाहे उसके लिए मेरी जान भी चली जाए और प्रधान प्रतिनिधि के समर्धको से मिलने के लिए मना किया
प्रधान प्रतिनिधि के समर्धको से पत्रकार अफसर खान ने मिलने से किया मना तो प्रधान प्रतिनिधि झूठा सपत पत्र लगाने की फिराग में है।सूत्र
आपको बताते चले की बीते दिनों 7 तारीख को मनरेगा के तहद नाबालिक बच्चे का कार्य करते हुए
वायरल वीडियो मे 7 लोग कार्य कर रहे थे लेकिन मास्टर रोल 72 लोगों का बना था