सुलतानपुर में बीआरडी मेडिकल काॅलेज़ के सुप्रसिद्व चर्म, गुप्त एंव कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डाॅ.एसके ओझा होगें शहर में करेंगे मरीजों का इलाज

सुलतानपुर में बीआरडी मेडिकल काॅलेज़ के सुप्रसिद्व चर्म, गुप्त एंव कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डाॅ.एसके ओझा होगें शहर में करेंगे मरीजों का इलाज

Spread the love

सुलतानपुर : पता-विक्रम पाॅलीक्लीनिक, निकट, जिला अस्पताल गेट के सामने सहारा बैंक वाली गली,सुलतानपुर

मरीजो़ की सुविधा के लिए दिए गए मोबाइल 9839153737 पर रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें,जिससे मरीजो़ को उनके क्रम की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके

विशेष सुविधाओं में
1-हेयर ट्रांसप्लांट
2-पीआरपी
3-लेजर स्पेशलिस्ट
4-चर्मरोग,गुप्त रोग
5-कुष्ठ रोग

Dr.SK ojha
skin,V.D.Lepro &Cosmetology (Gold medalist)BRD medical College Gorakhpur

प्रत्येक-रविवार प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक

सुलतानपुर बीआरडी मेडिकल काॅलेज गोरखपुर के कुष्ठ,चर्म एवं गुप्तरोग विशेषज्ञ डाॅ.एसके ओझा रविवार को जिला अस्पताल के सामने सहारा बैंक के बगल गली में विक्रम पाॅली क्लीनिक पर आ रहे हैं,मरीजो़ की सुविधा के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है,जिसपर मरीज अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें,जिससे उन्हें उनके क्रम की जानकारी दी जा सके,डाॅ.एसके ओझा के द्वारा अन्य सुविधाओं में हेयर ट्रांसप्लांट,पीआरपी एवं लेजर पद्ति पर भी मरीजो़ का ईलाज कराया जाएगा

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *