सुल्तानपुर / कोतवाली नगर के चर्चित रामनगर कोटवा से सटे गांव में लाठी चल गई है। अमिलिया खुर्द गावँ में तकरीबन आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए हैं!बताया जाता है कि बंटवारे को लेकर कुछ दिन पहले आपस मे समझौता हुआ था !लेकिन
आज एक पक्ष की नियत अचानक से बदल गई और उसने बाउंडरी कराने के बाद पड़ोस के एक कमजोर परिवार पर दबंगो ने हमला बोल दिया। बताया जाता है कि हमलावरों ने अपने घर का दरवाजा पड़ोसी की ओर खोलने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने माता बदल, विजय कुमार,राहुल, पत्नी, बहू को लाठी डंडों से मार कर घायल कर दिया । घायलों ने कई बार 112 को फोन लगाया ।
लेकिन ना तो रामनगर गोंडवा चौकी की पुलिस पहुंची और ना ही 112 की टीम। पता चला है कि आसपास के इलाके में मारपीट के कई मामलों को लेकर चौकी के एक सिपाही की गतिविधियां संदिग्ध है! बताया जाता है कि भेदभाव पूर्ण मामले के निस्तारण को लेकर वह अक्सर विवाद की स्थिति ला खड़ा कर देता है! स्थानीय गांव कोटवा, अमिलिया खुर्द आदि क्षेत्र में पूर्व के कई मामलों में मारपीट हो चुकी है! यह ऐसे मामले हैं जो चौकी पर पहुँचतें हैं लेकिन कुछ समय बाद गांव में मारपीट हो जाती है!