सुल्तानपुर से देश से फाईलेरिया हांथी पांव बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए 10 अगस्त से अभियान की शुरूआत

सुल्तानपुर से देश से फाईलेरिया हांथी पांव बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए 10 अगस्त से अभियान की शुरूआत

Spread the love

 

सुल्तानपुर जनपद से ही नही बल्कि देश से फाईलेरिया हांथी पांव बीमारी के समूल नाश के लिए 10 अगस्त से 2 सितम्बर तक वृहद स्तर पर अभियान की शुरूआत होगी·, इस अभियान में अन्य 8 विभागों को शामिल किया गया है जो घर-घर जाकर फाईलेरिया जैसी घातक बीमारी को जड़ समाप्त करने के लिए दवाएं खिलाएगी, इसकी शुरूआत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने दवा खाकर की, स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डाॅ. ओम प्रकाश चौधरी, मेडिकल काॅलेज के मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल,ब्लड़बैंक प्रभारी डाॅ.आरके मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल यादव, डाॅ. प्रियंका त्रिपाठी, डाॅ.ओजस्वी, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर राहुल तिवारी सहित स्वास्थ विभाग अधिकारी व कर्मचारियों ने फाईलेरिया बीमारी की खुराक ली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की फाईलेरिया की दवा सभी को खाना होगा,तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगें,उन्होनें कहा कि फाईलेरिया की दवा का किसी भी प्रकार का शरीर पर दुष्प्रभाव नही होगा,वही डीएमओ बंशीलाल यादव ने बताया की हमने पूरी तैयारी कर ली है,आज से हमारी टीम शहर व गांव-गांव आपके द्वार पहुंचेगी, आप सभी का फाईलेरिया को समाप्त करने के लिए सहयोग की अवश्यकता है, वही डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी ने बताया की विभाग अभियान को सफल बनाने में सरकारी व आमजन मानस का सहयोग ले रहा है,


डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी ने कहाकि स्वास्थ विभाग अभियान में स्वयंसेवी संगठन व गणमान्य लोगों से भी सहयोग की अपील करता है,वही मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल ने कहाकि जैसे पोलियो,क्षयरोग व लैप्प्रोसी के विरूद्ध चलाएं गए अभियान में देश सफलता की यरफ बढ़ रहा है,उसी तरह फाईलेरिया बीमारी भी खत्म करने में सफलता अर्जित होगी,वही ब्लड़बैंक प्रभारी डाॅ.आरके मिश्रा ने कहाकि जिस भी अभियान में जन सहयोग मिलता है,उसको सफलता मिलना तय है,अंत में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने जनपद वासियों से फाईलेरिया के विरूद्ध आजसे चलाए जा रहे अभियान को उत्सव की तरह लेने की अपील की है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *