- अमेठी-04 लोगों के निर्मम हत्याकांड में पकड़ा गया आरोपी चंदन वर्मा। सूत्रों का कहना है कि मुख्य आरोपी चंदन वर्मा और मृतक स्कूल टीचर सुनील सरोज की पत्नी पूनम के बीच अच्छे संबंध हुआ करते थे। बाद में दोनों के बीच खटास हुई और मृतक पूनम ने 18 अगस्त को आरोपी चंदन वर्मा के खिलाफ SC/ST व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसके बाद आरोपी चंदन वर्मा जेल भी गया था।
हत्या से पहले लगाया था व्हाट्सएप स्टेटस
हत्या से ठीक पहले आरोपी चंदन वर्मा ने व्हाट्सअप स्टेटस लगाया था और इंग्लिश में लिखा था- 5 People will die soon सूत्र ये भी बताते हैं कि कल मृतक स्कूल टीचर सुनील,मृतक पूनम और दोनों बच्चो को गोली मारने के बाद आरोपी खुद भी गोली अपने आप को मारना चाहता था और कोशिश भी की। लेकिन गोली खत्म हो गई थी और चली नहीं।