सुल्तानपुर फाईलेरिया(हांथीपांव) बीमारी के समूल नाश के लिए स्वास्थ विभाग ने टीम बनाकर पूरे जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर फाईलेरिया की दवाई घर-घर जाकर जागरूकता अभियान के साथ खिलाने का काम किया,2सितम्बर को अभियान की समाप्ति के बाद वृहस्पतिवार को विशेष अभियान के तहत छूटे हुए लोगों को दवाएं खिलाई जा रही है,वृहस्पतिवार को डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी अपनी टीम के साथ कोतवाली नगर पहुंची,कोतवाली नगर में क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा,प्रभारी कोतवाली नगर अरुण द्विवेदी,थानाध्यक्ष कुड़वार चंद्रभान बर्मा व कोतवाली के समस्त उप निरीक्षक,दिवान और आरक्षियों ने दवाएं ली,डाॅ.प्रियंका त्रिपाठी ने बताया की जनपद सुल्तानपुर रैंकिग में दूसरे नंबर पर आया है,उन्होने बताया की टीम में प्रत्योष सिंह,रंजीत कुमार व मेराज अहमद साथ रहे।