शाहजहांपुर के हेयर ड्रेसर का अजब जुनून
90 देशों के नोट और सिक्कों को संजोया
महात्मा गांधी से जुड़ी चीजें भी संभालकर रखीं
कस्तूरबा गांधी कुटीर के पेड़ के पत्ते भी संजोए
हेयर ड्रेसर का अजब जुनून: 90 देशों के नोट व सिक्कों को संजोया, महात्मा गांधी से जुड़ी चीजें भी संभालकर रखीं
शाहजहांपुर के हेयर ड्रेसर जमीर अहमद उर्फ बब्बू पर महात्मा गांधी की स्मृतियों और पुरानी वस्तुओं को सुरक्षित रखने का जुनून सवार है। बीस साल से बापू के आश्रम के पेड़ के पत्ते समेत बापू की तस्वीर वाले नोट सुरक्षित रखे हुए हैं। उनके पास 70 देशों की नोट और सिक्के और 90 देशों के डाक टिकट भी रखे हुए हैं।
बहादुरगंज में हेयर सैलून चलाने वाले जमीर अहमद की दुकान पर डबल स्टोरी के रहने वाले डीके खत्री आते थे। वह विदेशों के फोटो मंगाकर दिखाते थे। उन्हें देखकर जमीर को पुरानी चीजों को एकत्रित करने का जुनून सवार हो गया। जिनके पास पुराने सिक्के या नोट मिलते, वह उसे पाने की जुगत में लग जाते हैं।