Spread the love

कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरसेंजी का प्रचार करने में बिजी है. सितंबर में उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली है. यह फिल्म 1975 में इंदिरा गाँधी के द्वारा लगाए गए इमरजेंसी काल पर आधारित है इस फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. इस बीच कंगना लगातार कई प्लेटफॉर्म पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जा रही हैं. इसी दौरान वो बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, को-एक्टर्स पर खुलकर कमेंट कर रही हैं. इस बीच पॉडकास्ट के दौरान एक फिर उन्होंने फिल्म एनिमल पर जमकर भड़ास निकाली है. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कंगना ने कहा कि फिल्म मेकर्स के डाउनफॉल की वजह से बॉलीवुड में खराब फिल्में बन रही हैं.

कंगना रनौत ने फिल्म एनिमल पर निकली भड़ास
कंगना रनौत ने फिल्म एनिमल पर भड़ास निकलते हुए कहा की, एनिमल जैसी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है, जिसमें कुल्हाड़ी लेकर लड़के निकल रहे हैं, ड्रग्स लेकर सब मस्त मौला हैं, लोग तालियां-सीटियां मारते हैं, मशीनगन लेकर वो स्कूल जाते हैं. जैसे की पुलिस है ही नहीं. लाशों के ढेर हैं, मस्ती छाई हुई है. ना वो लोक कल्याण के लिए है ना वो सरहद के लिए है, ना वो जन कल्याण के लिए है. बस मस्ती में हैं. इस फिल्म में कोई भी कानून वव्यवस्था नहीं दिखाई गयी है. कंगना ने कहा इस फिल्म में नहीं दिखाया गया है की जो गलत काम करे उसे सजा मिलनी चाहिए।

ऐसे अल्फा मेल बनिए- कंगना रनौत
कंगना ने कहा- राम एक अल्फा मेल हैं, कृष्ण, कर्ण, भीष्मपितामह सब अल्फा मेल हैं. हमारे देश में भगवान नहीं चरित्र की पूजा होती है. आपमें तपस्या नहीं है, लेकिन वैसा बनना चाहते हैं. आप उनके संवादों को नहीं जानना चाहते और सुपरफिशियल चीज उठाकर खुद को जस्टिफाई करने की कोशिश करते हैं. ये धोखे कुछ समय के लिए आपको सफलता दे सकती है लेकिन आप खुद ही गड्डे में गिरेंगे. आप अल्फा मेल हैं तो आप राम बनिए, आप रावण क्यों बनना चाहते? कंगना रनौत ने कहा ये सोसाइटी के लिए चिंता का विषय है ऐसी फिल्मो की निंदा करनी चाहिए। फिल्म को ऐसा होना चाहिए जो समाज को सन्देश दे की जो भी गलत काम करेगा उसको सजा मिलेगी, ऐसी फिल्मो को लोग देखना पंसद करते है और जो लोग एनिमल जैसी फिल्मो को प्रमोट करते है, उनकी आलोचना करनी चाहिए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *