सुलतानपुर अलीगंज/ मिठनेपुर
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, हर पात्र परिवार को मिले पक्की छत के अंतर्गत, ग्राम प्रधान राम मूर्ति दुबे द्वारा, प्रत्येक पात्र परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से कुछ दिन पूर्व ही खुली बैठक की तारीख निर्धारित कर लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया ताकि इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को हो सके, और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके। उसी क्रम में आज 07/09/2024 दिन शनिवार को पंचायत भवन मिठनेपुर में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस खुली बैठक में ग्राम सभा के अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति उपस्थित होकर पंचायत सचिव के माध्यम से अपना नाम दर्ज कराया। ग्राम पंचायत अधिकारी ज्योति वर्मा से पात्रता के संबंध में प्रश्न पूछे जाने पर उसका जवाब देते हुए बताया कि वह सभी परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के पात्र हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर एवं अक्षम है, ग्राम प्रधान राम मूर्ति दुबे द्वारा बताया गया कि सरकार की मंशा है कि पात्रता की पंक्ति में खड़े हुए अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा कर उन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जाए।
आयोजन स्थल पर ग्राम प्रधान मिठनेपुर राममूर्ति दुबे
ग्राम पंचायत अधिकारी ज्योति वर्मा,
पंचायत सहायक प्रिया मिश्रा,
रोजगार सेवक शेष कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार वीरेंद्र कुमार तिवारी हरिश्चंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।