यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से बचाव और जल-जमाव की समस्या को दूर करने हेतु सभी जिलाधिकारियों व नगर निकायों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में अतिवृष्टि या नेपाल से आने वाली नदियों में अत्यधिक पानी के कारण गांवों में
जल-जमाव हो गया है, उन क्षेत्रों में संबंधित जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पीड़ित परिवारों को
सुरक्षित स्थानों/शिविरों में पुनर्स्थापित कर राहत कार्य संचालित करे। साथ ही, आकाशीय बिजली या अन्य प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि के मामलों में 24 घंटे के अंदर ₹4 लाख की राहत राशि प्रभावित परिवारों को प्रदान की जाए।