मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को खत्म करने का कितना भी प्रयास कर ले लेकिन उनके मातहत अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के बर्डपुर ब्लॉक के अलीगढवा वाया सिसवा नहर पटरी मार्ग का है,जहाँ पर लोकनिर्माण विभाग के एक्ससीएन आशीष भारद्वाज ने भ्रष्टाचार का ऐसा इतिहास रचा जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे,आरईएस विभाग द्वारा बनाई गई सडक पर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारीयों ने 32 लाख रूपये का फर्जी तरीके से भुगतान कर निकाल लिया।
जबकि सडक बनाने से पहले आर ई एस विभाग ने लोकनिर्माण विभाग से एनओसी भी ली थी,उसके बाद भी लोकनिर्माण विभाग के अधिकारीयों ने दो महीने पहले बनी आर ई एस विभाग के द्वारा बनाई गई सड़क का फर्जी तरीके से 32 लाख रूपये भुगतान कर दिया।आपको बता दे यह भ्रष्टाचार मार्च में विभाग का पैसा लेप्स न हो जाए इसलिए आनन फानन में बांड बनने के चौथे दिन ही इसका पेमेंट भी हो गया और इसी चार दिनों में इस विभाग ने चार किलो मीटर रोड भी बना दिया।यह रोड आर ई एस विभाग द्वारा बनाई गई सड़क को दिखा दिया।
मामले को लेकर शिकायत भी की गई लेकिन वह ठंडे बस्ते में ही है।इस संबंध में जब जिलाधिकारी राजा गणपति आर से बात की गई तो जिला अधिकारी ने कहा जाँच का विषय है जाँच करवाकर जो भी लोग दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
अब सोचने वाली बात है कि आशीष भारद्वाज जैसे भ्रष्ट एक्शियन पर कार्यवाही होगी या यह भी सिर्फ जांच पेपरों में ही दम तोड देगी यह आने वाले समय में ही पता चलेगा।