युवा एकता सेवा समिति ने जिलाधिकारी को प्रेषित शिकायती पत्र में नगर के थाना भवन ऊन मार्ग पर रोड़ी रेत्त डस्ट डाल कर किये गये अतिक्रमण को दो दिन में हटवाने की मांग की ।यदि दो दिन में अतिक्रमण नही हटाया गया तो सगंठन तहसील परिसर मे धरना प्रर्दशन करेगा।
युवा संगठन प्रदेश महामंत्री कपिल पंडित ने जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र मे श्रावण मास मे हरियाणा की और से आने वाले डाक कावडियो के वाहन एवम पैदल काविडिये ऊन थानाभवन मार्ग से आने के कारण थानाभवन कस्बे से रेलवे स्टेशन तक लोगों ने सडक के दोनों और रेत रोड़ी डस्ट बिक्री हेतू डाल कर अतिक्रमण कर रखा है जिसको लेकर पूर्व में भी खबरे प्रकाशित हो चुकी है।
पूर्व में अतिक्रमण हटवाया गया था लेकिन फिर कुछ महीनो बाद स्तिथि जस की तस बनी हुई है और र्दुघटना होने की आशंका जताते हुये दो दिन में अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है शिकायती पत्र मे चेतावनी दी गई है दो दिन में अतिक्रमण नही हटाया गया तो युवा एकता समिति सगंठन तहसील परिसर में धरना प्रर्दशन करेगा सगंठन के जिलाध्यक्ष अवनीश शर्मा,महासचिव मेनपाल सैनी, जिला संयोजक विशाल कुमार ने बताया इस सम्बंध मे जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी से मिला जायेगा अगर दो दिन में शिव भक्त जन्हा को गुजरेंगे अगर रोड़ी डस्ट नही उठाया गया तो संगठन तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करेगा। वही जब इस बारे में अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया मामला संज्ञान मे है सोमवार को अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा।