एमपी की कटनी पुलिस ने निवार चौकी अंतर्गत हुई चोरी के मामले पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कटनी, दमोह, छतरपुर, मैहर, सतना, रीवा सहित अन्य जिलों में चोरी की घटना करीत कर चुके है। हाल ही में माधवनगर थानांतर्गत निवार चौकी के ग्राम बड़खेडा खजुरी निवासी जगदीश उर्मलिया के घर में अज्ञात चोरों ने लाखो की चोरी करते हुए फरार हो गए थे जिसका एसपी कटनी ने खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि 12 मई 2024 की दरमियानी रात को निवार चौकी क्षेत्र ने जगदीश प्रसाद उर्मालिया के घर में घुसे चोरों में अलमारी का लॉक तोड़कर उसमे रखे लाखो के सोने-चांदी के आभूषण सहित 40 हजार नगदी चोरी कर लिए थे। जिसकी मिली शिकायत पर माधवनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए तलाशी शुरू की थी।
प्रकरण की विवेचना के दौरान ही कटनी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की बरही थाना क्षेत्र के परसवारा ग्राम निवासी सुग्रीव उर्फ पप्पु पटेल, द्वारा पैसों को ज्यादा खर्च कर रहा है शंका के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पप्पू पटेल ने पूरे मामले का खुलासा किया और अपने साथी कोतवाली क्षेत्र निवासी मदन जायसवाल और स्लीमनाबाद के भेड़ा गांव निवासी अशोक कुशवाहा नाम बताते हुए चोरी की घटना करना स्वीकार किया है।
प्रेसवार्ता दौरान अभिजीत कुमार रंजन ने बताया की पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर और पेशेवर चोर है जो क्षेत्र में घूम-घूमकर रेकी करते और जानकारी जुटाने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से सोने का एक पेंडल, सोने की एक अंगूठी, सोने की 7 नग चूड़ियां, सोने की एक चेन, सोने का एक मंगलसूत्र, चार सोने की पत्ती, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की मूर्तियां बरामद की हैं। इनके द्वारा कटनी जिले के आस-पास के जिलों में कई स्थानों में चोरी की गई है जिन्हे आरोपियों ने कबूल किया है फिलहाल पुलिस ने चोरी गए 5लाख 25हजार कीमत के सोने-चांदी के जेवरात जब्त करते हुए उन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।