- सुल्तानपुर– बंधुआकला थाने की पुलिस का सराहनीय और बड़ा गुड वर्क देखने को मिला है। पुलिस ने महिलाओं के लिए आतंक का पर्याय बने दर्जन भर शोहदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पूरा मामला बीती रात का है।बंधुआकला कस्बे में बाइक सवार शोहदे बीते कई महीनों से शाम के समय महिलाओं से छेड़खानी करने पहुंच रहे थे।
यहां तक कि महिलाओं का शौच के लिए निकलना दुभर हो गया था। कल भी शोहदे पहुंचे तो शौच के लिए खेत की तरफ गई महिलाओं ने विरोध किया। यह विरोध शोहदों को नागवार गुजरा और कुछ ही देर में पिकअप और बाइक से पहुंचे शोहदों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया।
जब इसकी जानकारी थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह को हुई तो वह मौके पर पहुंच गई, और दर्जन भर शोहदों और वाहन को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने हाजी नसीम के पुत्र आवेश और इस्तियाक के पुत्र सलमान सहित 11 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस कार्यवाही के दौरान भाग रहे कुछ बदमाश चोटहिल भी हो गए। फिलहाल पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों में खुशी है और सुरक्षा को लेकर विश्वाश भी बढ़ा है।