यूपी के लखनऊ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां नाम और धर्म बदलकर एक विवाहित महिला से बलात्कार करने और जबरन रोजा रखने और प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला सामने आया है. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा की अकील ने अपने पिता और दोस्त के साथ मिलकर बलात्कार किया है. जानकारी के अनुसार मामला लखनऊ के मोहनलालगंज परिसर से सामने आया है. जिसमे युवती ने आरोप लगाया है एक युवक ने पहले नाम बदल कर विवाहित महिला होने बावजूद मेरे साथ कई बार रेप किया और साथ ही पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है की आरोपी के पिता और दोस्त ने भी कई बार पीड़िता का बलात्कार किया है पीड़िता के मुताबिक 25 साल की पीड़िता अपने पति के साथ आलमबाग में रहती थी और वह किसी प्राइवेट कंपनी में काम करती थी.
जहाँ पीड़िता के साथ सोनू नाम का लड़का साथ में काम करता था उसने किसी अकील नाम के लड़के को मेरा नम्बर दिया। अकील ने अपना नाम अखिल यादव बता कर मुझसे बात की और कुछ ही दिनों में हमारी दोस्ती हो गई। इसी वजह से मुझे दोस्ती कर मुझे दोस्ती का झांसा देकर बंधक बना लिया। महिला क्वे अनुसार एक दिन अकील ने दूसरी जगह नौकरी देने के बहाने से अपने दोस्त इंतज़ार और अपने पिता खलील के साथ कैसरबाग़ पंहुचा, जहां पीड़िता भी पहुंची। अकील के साथ आए वकील ने पीड़िता से यह कर दस्तखत करा लिए यह नौकरी से सम्बंधित दस्तावेज़ है पीड़िता के कम पढ़े लिखे होने की वजह से महिला ने दस्तावेज़ बिना पढ़े दस्तखत कर दिए. जिसके बाद आरोपी अकील और आरोपी के पिता खलील पीड़िता को अपने साथ मोहनलालगंज के गोपाल खेड़ा घर ले गए जहां महिला को बंधक बना कर रखा महिला ने आरोप लगाते हुए कहा
उन दोनों ने मेरा रेप किया इस अपराध में अकील की माँ ने भी साथ दिया है…