संभल। दरिंदों से पूरा देश कराह रहा है। बांग्लादेश और बंगाल में देखो क्या दरिंदगी हुई है। हमारे देश का विपक्ष तो दरिंदों के साथ है। हम इस देश की नारियों के साथ हैं। यह कहना है ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का।
आचार्य रविवार को संभल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा कि राहुल गांधी सभी की जाति पूछते हैं लेकिन वह अपनी जाति नहीं बताते। उनकी जाति कोई पूछता है तो वह संसद में भी भड़क जाते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी आचार्य ने निशाना साधते हुए कहा कि वह भी अपनी जाति को लेकर बात नहीं करते। आगे कहा कि विपक्ष देश को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर तोड़ना चाहता है। हमारे देश का विभाजन ही धर्म के नाम पर होता है। कहा कि वह विपक्ष से यही कहना चाहते हैं कि देश को बांटना बंद करो।