*गुमसुदा_की_तलाश*
*विकास प्रजापति उम्र 12 वर्ष S/O शैलेश प्रजापति @ पिन्टू निवासी- ग्राम रूपापुर*
थाना-कुड़वार, जिला-सुलतानपुर
यह लड़का प्रातः अपने घर से प्रतिदिन की भांति प्रातः 9 बजे काले रंग का स्कूल बैग लेकर टीयूशन गया परन्तु वापस नही आया ,
परिवार वालों ने बहुत खोजबीन किया अपने सगे संबंधियों से वार्ता की परन्तु कोई सुराग नही लगा।
जिस भी व्यक्ति को ये लड़का कहीं दिखे तो कृपया दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें ।
मो. 9695425761
मो. 8052412096(ग्राम प्रधान)