हरदोई
हरदोई के पाली में हुई मारपीट व हत्या में चल रहे बांचित दो आरोपियों के पुलिस की शाहाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों के लगी पैर में गोली। तथा जवाबी कार्यवाही में दो पुलिस कर्मी भी हुए घायल।घायलों आरोपियो के पास दो तमंचे व जिंदा कारतूस व खोखे हुए बरामद।
आपको बताते चले जनपद के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम खेमपुर में मारपीट व गोली लगने से अमन की मौत के बाद हरदोई आरोपियों ब हरदोई पुलिस की हुई थी मुठभेड़। जवाबी कार्यवाही में दो आरोपी व दो पुलिस कर्मी हुए थे घायल।पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,जिसमे दो आरोपी पुलिस की जवाबी क्रयाबाही में हुए घायल,जिनका हरदोई के मैडिकल कॉलेज में हुआ था इलाज। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर लिया था जायजा।तथा पाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
जानकारी के अनुसार गांव खेमपुर में पैसे के लेनदेन व प्रेम प्रसंग के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर जाकर लाठी डंडों से वह हथियार से लैस होकर के कर दिया था हमला, जिसमें अमन व उसकी गर्भवती बहन दयावती समेत चार लोग हुए थे जख्मी । जिसमें अमन व दयावती के गम्भीर छोटे आने की वजह से लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में कर दिया गया था रेफर। इलाज के दौरान अमन की हो गई थी मौत। जिसके चलते पूरे गांव में दहसत का था माहौल,हरदोई पुलिस अधीक्षक ने सक्रियता दिखाते हुए सात नाम दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई थी
जिसमें एक कार द्वारा चार आरोपी भागने की सुचना पुलिस को मिली। पुलिस ने जब कर को रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गए। तथा दो पुलिस कर्मी भी हुए थे घायल। हरदोई पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी द्वारा बताया गया कि शेष 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई थी टीमें । तीन आरोपियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ जिसमें दो आरोपियों के लगी पैर में गोली तथा दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल एक आरोपी बाइक द्वारा भागने में हुआ सफल।